Bharat Express

Air Travel: फ्लाइट में महिला ने खरीदी सारी मूंगफली, किसी को स्वाद तक नहीं लेने दिया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

महिला के मुताबिक, वह जब भी फ्लाइट से सफर करती हैं तो पहले ही क्रू को इसकी जानकारी दे देतीं हैं और घोषणा करवा देती हैं लेकिन इस बार क्रू मेंबर्स ने ऐसी घोषणा करने से इनकार कर दिया.

मूंगफली

मूंगफली

Air Travel: लोग अक्सर अपनी सहूलियत के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे दूसरे लोगों को या तो परेशानी होती है या फिर हैरानी. ऐसा ही एक मामला जर्मनी से सामने आया है. दरअसल, एक महिला जर्मनी के डसेलडोर्फ से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे तक की यात्रा पर थीं. इस दौरान महिला ने फ्लाइट में मौजूद सारे मूंगफली के पैकेट खरीद लिए. अगर इंडियन करेंसी की बात करें तो मूंगफली की कीमत करीब 15 हजार रुपये थी. लेकिन सवाल ये है कि महिला ने ऐसा क्यों किया?

मूंगफली से है महिला को एलर्जी

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को मूंगफली से एलर्जी था. लेकिन प्रोटोकॉल के अनुसार, वो फ्लाइट में इसे बेचने से मना भी नहीं कर सकती थी. जब महिला के पास कोई चारा नहीं बचा तो उसने सारे के सारे मूंगफली खुद खरीद लीं.  महिला ने एलर्जी के बारे में केबिन क्रू को बताई. इसके बाद उसने सारे मूंगफली के पैकेट खरीदने पड़े.

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर का तो कराची का टिकट कट गया! अब बच्चों और सचिन का क्या होगा?

महिला के मुताबिक, वह जब भी फ्लाइट से सफर करती हैं तो पहले ही क्रू को इसकी जानकारी दे देतीं हैं और घोषणा करवा देती हैं लेकिन इस बार क्रू मेंबर्स ने ऐसी घोषणा करने से इनकार कर दिया क्योंकि ये उनकी पॉलिसी के विरुद्ध था. इसलिए बाद मजबूरन लेह को 185 डॉलर खर्च करके सारी की सारी मूंगफली खरीदनी पड़ी.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read