Bharat Express

Mukhtar Ansari Ambulance Case : जानिए मऊ में डॉक्टर अलका राय का नर्सिग होम क्यों हुआ सील ?

Mukhtar Ansari Ambulance Case : जानिए मऊ में डॉक्टर अलका राय का नर्सिग होम क्यों हुआ सील ?

मुुख्तरा अंसारी पर सीएम योगी का एक और बड़ा एक्शन

लखनऊ-  उत्तर प्रदेश के बाहुबली गैंस्टर मुख्तार अंसारी  (Mukhtar Ansari) लंबे समय से जेल की सलाखों के पीछे बंद हैं. कई कुख्यात मामलों में अपराधी नेता मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार ने सत्ता में आते ही नकेल कसना शुुरु कर दिया था. अब मुख्यमंत्री योगी ने अपने मूल निवास मऊ जिले को अपराध का गढ़ बनाने वाले मुख्तार अंसारी पर एक और एक्शन ले लिया है. सीएम योगी के निर्देश पर मुख्तार अंसारी को एंबुलेंस मुहैया कराने वाले अस्पताल को पुलिस ने सील कर दिया है.

डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को अस्पताल में  एंबुलेंस मुहैया कराने में बाराबंकी के अस्पताल के 2 डॉक्टरो  ने मदद की थी. इन दोनों  डॉक्टरो पर योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. मुख्तार को एंबुलेंस मुहैया कराने में उनके ही जिले मऊ की डॉक्टर अलका राय और  शेषनाथ राय ने मदद की थी. यूपी पुलिस ने इन दोनों आरोपी डॉक्टर्स पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक  दोनों मऊ जिले के श्याम संजीवनी अस्पताल के सह-मालिक हैं, जिसे सील कर दिया गया है.

अस्पताल को सील करने का आदेश

यूपी के जिस अस्पताल में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को  एंबुलेंस मुहैया कराई गई थी. उस पर अब कड़ा एक्शन लिया जा रहा है. प्रदेश की योगी सरकार ने अस्पताल को सील करने के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने बाराबंकी के जिलाधिकारी को 29 सितंबर को  अस्पताल को सील करने का आदेश दिया था. जिसके बाद मऊ अंचल  अधिकारी धनंजय मिश्रा पुलिस टीम के साथ नर्सिग होम पहुंचे और अस्पताल में मौजूद डॉक्टर अलका राय के सामने अस्पताल को सील  करने का सरकार का लिखित आदेश दिखाया.  एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि “श्याम संजीवनी अस्पताल को बाराबंकी के  डीएम  के आदेश पर सील कर दिया गया है”

आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read