बेन स्टोक्स
ENG vs NZ 2023: इंग्लैंड ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम में टेस्ट टीम के कप्तान और विश्व कप 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स की वापसी हुई है. बेन स्टोक्स ने वनडे संन्यास तोड़ने का फैसला किया है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ वापसी कर रहे हैं.
पिछले विश्व कप में इंग्लैंड की खिताबी जीत के हीरो बेन स्टोक्स ने विश्व कप 2023 खेलने के लिये एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहने का अपना फैसला बदल दिया है. 32 वर्षीय स्टोक्स ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स की वापसी के साथ यह भी तय हो गया है कि यह ऑलराउंडर भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा होगा.
बेन स्टोक्स की हुई वापसी
स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं और पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे. अब वह 50 ओवरों का क्रिकेट फिर खेलेंगे. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में चार मैचों की वनडे सीरीज के लिये उन्हें टीम में चुना है. इंग्लैंड के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा कि बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को एक मैच विनर मिलेगा और उनकी नेतृत्व क्षमता भी काम आयेगी. मुझे यकीन है कि दर्शक इससे काफी खुश होंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: संजू सैमसन या जितेश शर्मा, आयरलैंड के खिलाफ कौन होगा कप्तान बुमराह की पहली पसंद?
वनडे टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, गस एटकिंसन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय (सरे)
बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
T20 टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, रेहान अहमद, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जोश टंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.