आलोक-ज्योति (फोटो सोशल मीडिया)
SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) ने अपने मामले में दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बुधवार (16 अगस्त) को उन्होंने कोर्ट से अपने खिलाफ मीडिया में मौजूद सभी सामग्री हटाने की मांग की है और कहा है कि इससे उनके निजी जीवन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि उनके मामले से जुड़ी जानकारियों को मीडिया में चलाने से रोका जाए. बता दें कि जब से ज्योति मौर्य को लेकर मामला सामने आया है, तभी से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उनके बारे में अलग-अलग तरह की खबरें प्रकाशित की जा रही हैं. इसी को लेकर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने पिछले महीन गम्भीर आरोप लगाया था और दोनों की बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर इस कदर से वायरल हुआ कि ज्योति मौर्य को लोगों ने न जाने क्या क्या कहा. यहां तक कि लोगों ने उनको बेवफा तक कहा. वहीं ज्योति मौर्य के खिलाफ उनके पति आलोक मौर्य ने धोखा देने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
आलोक मौर्य का मीडिया से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर धोखा देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उसने कर्ज लेकर अपनी पत्नी को पढ़ाया और उसी के बाद वह पीसीएस अधिकारी बन सकी और जब नौकरी मिल गई तो ज्योति ने उनको छोड़ दिया. आलोक ने बताया था कि दोनों की शादी 2010 में हुई थी और ये भी कहा था कि मैंने लोन लेकर पत्नी को पढ़ाया ताकि वो कोचिंग में जा सके और अपने सपने पूरा करें, लेकिन उसने मुझे धोखा दिया.
पति ने किसी और से अफेयर का लगाया था आरोप
पति आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर ये भी आरोप लगाया था कि उनके पीसीएस बनते ही दोनों पति-पत्नी के सम्बंधों में दरार आ गई थी. आलोक ने ज्योति मौर्या पर होम गार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप भी लगाया था. वहीं ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य और उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धूमनगंज थाने में मामला भी दर्ज किया था. आलोक मौर्य ने बताया था कि दोनों की शादी 2010 में शादी हुई थी और 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम (SDM) के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हो गया था. उन्होंने एसडीएम के पद पर 16वी रैंक हासिल की थी. आलोक मौर्य प्रतापगढ़ जिले के ग्राम पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.