प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग से पूरे देश में खुशी का माहौल है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चार दिवसीय विदेश यात्रा को पूरी कर भारत लौटे हैं. पीएम मोदी का विमान नई दिल्ली न आकर सीधे बेंगलुरु में लैंड किया. जहां से प्रधानमंत्री इसरो के कमांड सेंटर पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की पीठ थपथपाई और ऐलान किया कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
#WATCH 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया, उस दिन को अब राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/uEo6vybwfU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर बीजेरी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे इसरो पहुंचे और वैज्ञानिकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब वैज्ञानिक देश को इतनी बड़ी सौगात देते हैं तो जो दृश्य मुझे बेंगलुरु में दिखाई दे रहा है वही साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में दिखा था.
वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि विश्व के हर कोने में न सिर्फ भारतीय बल्कि विज्ञान पर भरोसा करने वाले भविष्य को देखने वाले और मानवता को समर्पित सब लोग उमंग और उत्साह से लबरेज हैं. पीएम मोदी ने बेंगलुरु पहुंचने को लेकर कहा कि ” जब मैं जोहान्सबर्ग में था तो तय किया था कि भारत पहुंचने के बाद सबसे पहले बेंगलुरु जाऊंगा और वैज्ञानिकों को नमन करूंगा.”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at ISRO Telemetry Tracking & Command Network Mission Control Complex in Bengaluru pic.twitter.com/IO3YxuV4JE
— ANI (@ANI) August 26, 2023
यह भी पढ़ें- “चन्द्रमा ने अपनी बहन धरती की राखी का मान रखा”, ग्रीस में Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर बोले PM मोदी
जय जवान जय विज्ञान और जय अनुसंधान का दिया नारा
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जय जवान जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा दिया. लोगों से पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहूंगा जय विज्ञान तो आप लोग कहेंगे जय अनुसंधान. इस दौरान पीएम मोदी ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का भी आभार व्यक्त किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.