Bharat Express

Nuh Violence: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हिंदू संगठन, 29 अगस्त तक जिले में इंटरनेट सेवाएं सस्पेंड, SMS पर भी रोक

हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू संगठनों की तरफ से निकाली जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली है, लेकिन उसके बाद भी यात्रा के आयोजक तैयारियों में जुटे हुए हैं.

नूंह में इंटरनेट सेवाएं बैन

हरियाणा के नूंह जिले में हिंदू संगठनों की तरफ से निकाली जाने वाली ब्रजमंडल यात्रा को प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं मिली है, लेकिन उसके बाद भी यात्रा के आयोजक तैयारियों में जुटे हुए हैं. जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 29 अगस्त तक सस्पेंड कर दिया है. ये रोक बीते शुक्रवार की शाम से लागू की गई है. इससे पहले भी जुलाई में हिंसा भड़क गई थी. जिसमें इंटरनेट सेवाओं को बैन किया गया था. जिसे 11 अगस्त को बहाल किया गया था.

हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े

जानकारी के मुताबिक, हिंदू संगठनों की तरफ से पलवल में 6 अगस्त को एक महापंचायत आयोजित की गई थी. उसी में दोबारा से नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था. पंचायत में कहा गया था कि यात्रा अपने निर्धारित मार्गों से होकर गुजरेगी. जिसमें गुरुग्राम से शुरू होकर नूंह में नलहर मंदिर पर रुकेगी. इसके बाद नूंह में ही फिरोजपुर झिरका में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर पर यात्रा का समापन होगा.

आयोजन समिति ने कही ये बात

ब्रजमंडल यात्रा निकालने की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया, लेकिन विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि यात्रा श्रावण महीने में ही निकाली जाएगी. आयोजन समिति का ये भी कहना है कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. जिसमें यात्रा को रोकने की बात कही गई हो.

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के कोच लगी भयानक आग, हादसे में 4 लोगों की मौत, चिल्लाने की आ रही आवाज, देखें Video

13 अगस्त को हुई थी हिंदू महापंचायत की बैठक

आयोजन समिति का कहना है कि अगर प्रशासन की तरफ से यात्रा को लेकर कोई जानकारी दी जाती है तो उसे पंचायत बुलाकर उसके सामने रखा जाएगा. वहीं पौंडरी नौरंगाबाद में 13 अगस्त को हिंदू महापंचायत हुई थी. जिसमें हरियाणा सरकार के मनोनीत प्रांतीय गो सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य भी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा के कार्यक्रम की सूचना जिला उपायुक्त नूंह धीरेंद्र खडगटा को औपचारिक रूप से दे दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read