Bharat Express

World Athletics Championships: गोल्डन ब्वॉय ने फिर रचा इतिहास, पीएम मोदी बोले- जुनून, समर्पण और श्रेष्ठता का प्रदर्शन, सेना ने भी दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही चैंपियनशिप में 88.17 जैवलिन थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही चैंपियनशिप में 88.17 जैवलिन थ्रो करके गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने के साथ ही पहले भारतीय बन गए हैं. उनकी इस जीत पर पूरा देश बधाई दे रहा है. पीएम मोदी, भारतीय सेना के अलावा तमाम दिग्गज हस्तियों ने एथलेटिक्स नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ाअ द्वितीय उत्कृष्टता के अद्वितीय प्रतीक हैं. एक बार फिर से उन्होंने अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है. ये जीत उनके जुनून, समर्पण और सटीकता को प्रदर्शित करती है. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई.”

 

वहीं भारतीय सेना ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “नीरज चोपड़ा ने हमें दोबारा गौरान्वित किया है. बूडापेस्ट में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर जैवलिन थ्रो करके स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत बहुत बधाई सूबेदार नीरज चोपड़ा.”

स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा के पिता सतीस कुमार ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि “यह हमारे पूरे हिंदुस्तान के लिए खुशी का दिन है कि विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हम लोगों ने स्वर्ण पदक जीता. यह आज पूरे देश की जीत है. हमें उम्मीद थी की वह बेहतर प्रदर्शन करेगा और वह उस पर खरा उतरा है.”

इसके अलावा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि “नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर जैवलिन थ्रो करके स्वर्ण पदक जीता है. उसके लिए उन्हें बधाई. उनकी इस जीत पर पूरे देश को गर्व है और ये पल हमेशा खेल के इतिहास में याद किया जाएगा.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read