संदीप दीक्षित का बड़ा बयान
मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की होने वाली बैठक से दो दिन पहले कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल पर जुबानी हमला बोला है. कांग्रेस नेता ने कहा कि AAP के नेता आम आदमी की बात करते हैं, लेकिन उसके मुखिया अब बंगला में रहते हैं और गाड़ियों के काफिले में घूमते हैं.
बीजेपी की एजेंट है AAP- संदीप दीक्षित
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार के पैसे का इस्तेमाल कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए कर रहे हैं. पंजाब सरकार के पैसे से राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने AAP को बीजेपी का एजेंट करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन में बीजेपी के लिए एक एजेंट की तरह काम कर रही है.
31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी बैठक
संदीप दीक्षित का ये बयान ऐसे मौके पर आया है जब दो दिन बाद यानी कि 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक होने वाली है. संदीप दीक्षित से विहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने AAP पर हमला बोला. इससे पहले भी संदीप दीक्षित अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल 2024 चुनाव के लिए INDIA गठबंधन से बाहर निकलने के लिए अपना सियासी माहौल तैयार कर रही है.
अमित शाह के बयान का किया जिक्र
संदीप दीक्षित ने दिल्ली सेवा बिल पर संसद में गृह मंत्री अमित शाह के दिए बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि AAP विपक्षी गठबंधन INDIA को छोड़कर भागने वाली है. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, लेकिन अमित शाह का बयान बहुत कुछ इशारा कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.