Bharat Express

मक्का-मदीना से लौटीं Rakhi Sawant, एयरपोर्ट पर हुई फूलों की बारिश

Rakhi Sawant: राखी सावंत उमराह करने मक्का के मस्जिद-अल-हरम गई थीं. आदिल खान दुर्रानी से निकाह के बाद राखी ने इस्लाम धर्म कबूला था.

Rakhi Sawant: बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों फिर से एक बार चर्चा में हैं. मक्का की यात्रा पर गई राखी सावंत मदीना से वापस लौट चुकी हैं. बता दें कि राखी ने खुद का नाम फातिमा रख लिया है और इसी नाम से लोगों को बुलाने की गुजारिश की थी. उनकी इस गुजारिश पर लोग उनहें एयरपोर्ट पर फातिमा पुकारते हुए दिखे. वहीं उनपर फूल-मालाओं की बौछार भी हुई.

आप लोगों ने तो जलजला मचा दिया

मुंबई एयरपोर्ट वाले एक वायरल वीडियो में लोग उन्हें फातिमा कह रहे हैं. राखी का एयरपोर्ट वाला लुक इस बार हर किसी को हैरान कर रहा है. वहीं मक्का-मदीना जाने को लेकर उनपर किए गए कमेंट को लेकर राखी ने कहा, ‘जो मुसलमान होकर मंदिर जाते हैं, वैष्णो देवी जाते हैं तो आप उनको कुछ नहीं बोलते. ऐसे में एक हिंदू लड़की काबा शरीफ चली गई और खुदा से मिली, मेरा बुलावा आया था. तो आप लोगों ने तो जलजला मचा दिया.’

मक्का-मदीना में राखी ने वीडियो भी बनाए थे, जिसमें उन्होंने खुद के साथ गलत होने की बात कही थी. बता दें कि उमराह में जाने से पहले राखी सावंत ने मीडिया में आदिल राजश्री और शर्लिन चोपड़ा के आरोपों का जवाब दिया था. वहीं कुछ दिन पहले ही राजश्री और शर्लिन चोपड़ा ने बताया था कि दोनों ने आदिल को राखी बांधकर भाई बना लिया है.

मक्का के मस्जिद-अल-हरम में राखी

बता दें कि राखी सावंत उमराह करने मक्का के मस्जिद-अल-हरम गई थीं. आदिल खान दुर्रानी से निकाह के बाद राखी ने इस्लाम धर्म कबूला था. उन्होंने मई 2022 में आदिल से गोपनीय तरीके से निकाह किया था. लेकिन निकाह के एलान के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच दरार पड़ गई. आदिल पर गंभीर आरोप लगाकर राखी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Day 5: आयुष्मान खुराना की फिल्म का जलवा कायम, 50 करोड़ क्लब में शामिल ‘ड्रीम गर्ल 2’

वहीं पिछले 6 महीने तक मैसूर जेल में बंद रहने के बाद अब आदिल ने जेल से बाहर आकर राखी सावंत को झूठा बताया. और राखी के लगाए आरोपो पर राखी के खिलाफ एक्शन लेने कीबात कही.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read