Bharat Express

Asia Cup 2023: मैच वेन्यू बदलने से PCB को हुआ भारी नुकसान! जय शाह के सामने पैसों के लिए गिड़गिड़ाया, मांगा मुआवजा

Asia Cup 2023: अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे.

pcb

जय शाह व जका अशरफ

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशिया कप 2023 के मैच श्रीलंका में होने के कारण गेट मनी के नुकसान के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) से मुआवजे की मांग की है. एशिया कप में पाकिस्तान को सारे मैचों की मेजबानी नहीं मिली है और इस वजह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की तरफ से भी लगातार बयान भी आते रहे हैं.

पीसीबी ने हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एसीसी चीफ जय शाह को औपचारिक पत्र लिखकर मुआवजा देने की मांग की है. अशरफ ने श्रीलंका में मैचों के कार्यक्रम तय करने को लेकर एसीसी के रवैये पर भी निराशा जताई है.

मैच के स्थान बदलने पर हुआ घाटा

पीसीबी प्रमुख ने किसी का नाम लिए बिना पूछा है कि एसीसी बोर्ड के सदस्यों को विश्वास में लिए बिना अंतिम समय में मैच स्थलों को बदलने के फैसले के लिए कौन जिम्मेदार है. पत्र में कहा गया है कि 5 सितंबर को बैठक में दोनों मेजबान देशों और एसीसी सदस्यों ने यह फैसला किया था कि मैचों का आयोजन हंबनटोटा में होना चाहिए जिसके बाद श्रीलंका के मुख्य क्यूरेटर पिच तैयार करने के लिए वहां रवाना हो गए थे. यहां तक कि प्रसारण के लिए भी हंबनटोटा में जरूरी व्यवस्थाएं की जाने लगी थी.

ये भी पढ़ें: Australia World Cup Team: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम, मानर्स लाबुशेन का सपना हुआ चकनाचूर

पत्र के अनुसार एसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए पीसीबी के लिए एक ईमेल भी भेजा था. अशरफ ने इस पर हैरानी जताई कि कुछ देर बाद पीसीबी से कहा गया कि वह इस मेल पर विचार न करे और बाद में घोषणा कर दी गई कि मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैंडी और कोलंबो में ही होंगे.

बता दें कि एशिया कप 2023 में इस वक्त सुपर-4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस राउंड के पहले मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. सुपर-4 में अब इंडिया के साथ पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को होना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read