फीस न मिलने से बच्चों को दिनभर धूप में खड़ा रखा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सिर को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. एक रोते हुए बच्चों का दर्दभरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक निजी स्कूल प्रबंधन ने एक महीने की फीस न जमा होने पर करीब 12 बच्चों को दिनभर स्कूल में खड़ा रखा. उन्हें अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी नहीं देने दी. बच्चे खड़े-खड़े रोते रहे,बिलखते रहे,पर किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. अब इन रोते हुए बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं इस घटना को लेकर SDM ने जांच के आदेश दिए हैं.
बच्चों को रोता देख नहीं पसीजा दिल
ये घटना उन्नाव जिले की है. यहां के कस्बा टोला में एक निजी स्कूल है. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने 12 बच्चों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा में इसलिए नहीं बैठने दिया, क्योंकि उनकी 1 महीने की फीस जमा नहीं हुई थी. स्कूल प्रबंधन की ज्यादती यहीं नहीं थमी. बच्चों को पूरे दिन स्कूल में खड़ा रखा. बच्चे भूखे-प्यासे रोते रहे. बच्चों ने स्कूल टीचर से कहा कि पापा आज फीस लेकर आएंगे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की एक नहीं सुनी.
BJP सांसद वरुण गांधी का ट्वीट
वहीं BJP सांसद वरुण गांधी ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया. साथ में लिखा, ‘इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं, जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है. आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने, यह हर जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है. निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है.
इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है।
आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है।
निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है। pic.twitter.com/GZL9RwSICB
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 18, 2022
वहीं स्कूल से बाहर निकले रोते हुए बच्चों को देख लोगों के होश उड़ गए. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने एक बच्ची से पूछा कि आप रो क्यों रहे हो. तब बच्ची ने बताया कि स्कूल वालों ने फीस जमा नहीं होने पर परीक्षा नहीं देने दी. स्कूल में खड़ा रखा. व्यक्ति ने बच्चों का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
बीएसए ने जांच के आदेश दिये
घटना की जानकारी होने के बाद अभिभावकों ने जिलाधिकारी से मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन वह मिल नहीं सके. वहीं SDM उदित नारायण सेंगर ने बताया कि अभी उनके पास कोई पीड़ित शिकायत लेकर नहीं आया है. शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं BSA संजय तिवारी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.