शार्दूल ठाकुर (फोटो- BCCI)
IND vs BAN Asia Cup 2023: कप्तान शाकिब अल हसन (80) और तौहीद हृदय (54) की पारियों की बदौलत ने बांग्लादेश ने एशिया कप सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए हैं. एक वक्त बांग्लादेश के लिए 250 रनों के स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन नसुम के 44 और मेहदी हसन के 29 रनों की बदौलत टीम ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया.
बांग्लादेश की शुरूआत बेहद खराब रही थी और उसके चार विकेट 59 रनों पर गिर गए थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दूल ठाकुर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. हालांकि कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले जाने में काफी मदद की.
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट झटके. रवीद्र जडेजा ने एक विकेट झटकने के साथ ही एक उपलब्धि हासिल कर ली.
जडेजा ने हासिल की खास उपलब्धि
इस विकेट के साथ ही जडेजा एकदिवसीय में 2,000 से अधिक रन और 200 से अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं. अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. एकदिवसीय में जडेजा के नाम 2578 रन दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2023: पाकिस्तान का बोरिया-बिस्तर बंधा, आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने हराया, फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत
टीम इंडिया ने किए 5 बदलाव
इसके पहले, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप सुपर 4 के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए 5 बदलाव किए हैं.
तिलक वर्मा एकदिवसीय टीम में डेब्यू कर रहे हैं जबकि प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शारदुल ठाकुर की वापसी हुई है. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम देने का फैसला किया है. वहीं बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब डेब्यू कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.