शिवराज पाटिल के विवादित बयान पर सियासी तूफान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवराज पाटिल ने एक ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिससे सियासी हलकों में ज़बर्दस्त बखेड़ा खड़ा हो गया है.पाटिल ने एक कार्यक्रम में जिहाद पर चर्चा शुरू कर दी और कहा कि जिहाद का जिक्र ना सिर्फ इस्लाम में है बल्कि भगवत गीता में और यहां तक कि ईसाई धर्म में भी है.पाटिल के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है.बीजेपी की ओर से हमले की कमान पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने संभाली.उनका आरोप था कि गुजरात चुनावों के लिए कांग्रेस ध्रुवीकरण करने का प्रयास कर रही है.
मौका था कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मोहसिना किदवई की आत्मकथा के विमोचन का.लेकिन पाटिल को ना जाने क्या सूझी कि उन्होंने जिहाद पर बोलना शुरू कर दिया.उन्होंने जिहाद का मतलब समझाने की कोशिश की और कहा कि जब सही इरादों से की गयी चीजों को लोग नहीं समझते तो ताकत का इस्तेमाल करना पड़ता है.ये एक अवधारणा है.
शिवराज पाटिल ने कहा कि ना सिर्फ कुरान में बल्कि महाभारत और बाइबिल में भी जिहाद पर काफी चर्चा की गयी है.महाभारत का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भगवान कृष्ण अर्जुन से जिहाद करने के लिए कहते हैं.
#WATCH | It’s said there’s a lot of discussion on Jihad in Islam… Even after all efforts, if someone doesn’t understand clean idea, power can be used, it’s mentioned in Quran & Gita… Shri Krishna taught lessons of Jihad to Arjun in a part of Gita in Mahabharat: S Patil, ex-HM pic.twitter.com/iUvncFEoYB
— ANI (@ANI) October 20, 2022
बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्ववीट किया कि AAP के गोपाल इटालिया और राजेंद्र गौतम के बाद हिंदू घृणा और वोट बैंक की सियासत में पीछे ना रहते हुए कांग्रेस के शिवराज पाटिल ने कह दिया कि श्री कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद सिखाया
After AAP’s Gopal Italia & Rajendra Pal, not to be outdone in Hindu hatred & votebank politics,Congress’ Shivraj Patil says Shri Krishna taught “Jihad” to Arjun!
Congress coined Hindu/Saffron terror, opposed Ram Mandir,Questioned Ram JI’s existence, said Hindutva = ISIS 1/n pic.twitter.com/Xiw7v4mgHa
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 20, 2022
पूनावाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘हिंदुओं से ये नफरत संयोग नहीं बल्कि वोटबैंक का प्रयोग है. यह गुजरात चुनाव से पहले जानबूझकर वोटबैंक के ध्रुवीकरण का पैतरा है. इससे पहले ‘जनेऊधारी’ राहुल गांधी ने भी हिंदुत्व के बारे में कई बातें कहीं, कहा कि हिंदू समूहों के मुकाबले लश्कर-ए-तैयबा कम खतरनाक है. दिग्विजय सिंह ने 26/11 मुंबई हमले के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराया.’
This Hindu hatred is not a sanyog but a Votebank ka Prayog – it is a deliberate ploy before Gujarat polls to polarise a votebank
Earlier “Janeudhari” Rahul Gandhi also said things about Hindutva; said LeT less dangerous than Hindu groups; Digvijaya blamed 26/11 on Hindus 2/2 pic.twitter.com/WKZhxk9IeK
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) October 20, 2022
बहरहाल, शिवराज पाटिल के इस विवादित बयान ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से पहले बीजेपी को बैठे-बिठाए एक मुद्दा थमा दिया है.इस मुद्दे को बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.