राज्यसभा
संसद के विशेष सत्र का आज (21 सितंबर) चौथा दिन है. 19 सितंबर को लोकसभा में मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पेश किया था. जिसे बुधवार को वोटिंग के जरिए लोकसभा में पारित करा लिया गया है. महिला आरक्षण बिल के समर्थन में 454 वोट पड़े थे, जबकि विरोध में सिर्फ 2 वोट पड़े. बिल पर चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इसका समर्थन किया. अब ऐसे में आज यानी कि 21 सितंबर को बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. जहां पर चर्चा के बाद वोटिंग होगी. विशेष सत्र की कार्यवाही से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ…
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.