Bharat Express

Raebareli News: प्रेम प्रसंग में युवक-युवती को तालिबानी सजा, ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा

सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि, इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मारपीट करने वाले एक शख्स को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वीडियो ग्रैब

Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां गांव वालों ने एक युवक-युवती को प्यार करने की तालिबानी सजा दी है. दोनों को पेड़ से बांधकर पिटाई की गई. इस सम्बंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ गांव वाले प्रेमी जोड़े को मारते-पीटते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इस घटना को कोई रोकने की कोशिश नहीं कर रहा है, बल्कि बड़ी संख्या में गांव वाले इस घटना का वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है. घटना की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मामला सरेनी थानाक्षेत्र के कोहरू मजरे रालपुर गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि, पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस छानबीन में पता चला है कि, कुछ ग्रामीणों ने मिलकर एक युवक और युवती को पेड़ से बांध कर पीटा है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. इसकी जानकारी उनके घर वालों को हुई और इसी के बाद दोनों को पेड़ से बांधकर पीटा गया. लालगंज के सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि जांच के दौरान पकड़े जाने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि, ‘सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के कुछ लोग एक लड़की और एक लड़के को रस्सी से पेड़ से बांध कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें- Lucknow: पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़! फ्लैट से मिली 3 थाइलैंड की लड़कियां

घर के पास ही लड़का-लड़की कर रहे थे बात

सीओ महिपाल पाठक ने बताया कि, घटना 19 सितम्बर की है. पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की अपने घर के पास ही बात कर रहे थे तभी परिजनों ने देख लिया और आवेश में आकर दोनों को पेड़ से बांध दिया और उनके साथ मारपीट की. सीओ ने बताया कि, थाना सरेनी पुलिस ने मारपीट करने वाले एक व्यक्ति अरविंद उर्फ ननकऊ को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और अन्य दो की तलाश की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read