रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 99 रनों से जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शुभमन गिल (104) और श्रेयर अय्यर (105) की शतकीय पारी के बाद कप्तान केएल राहुल (52) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत 399 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. यह भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर भी है.
पहाड़ से स्कोर के आगे ढेर हुए कंगारू
400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को अच्छे शुरूआत की जरूरत थी. लेकिन 9 रनों के स्कोर पर मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ पवेलियन भेजकर प्रसिद्ध कृष्णा ने मेहमान टीम को तगड़ा झटका दिया. इसके बाद डेविड वार्नर (53) ने मार्नस लाबुशेन (27) के साथ मिलकर पारी को संभाला. इस बीच बारिश ने एक घंटे से अधिक का खेल खराब किया, जिसके बाद मैच को 50 ओवरों से घटाकर 33 ओवर का कर दिया गया और ऑस्ट्रेलिया के सामने 317 रनों का संशोधित टारगेट रखा गया.
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की तोड़ी कमर
बारिश थमने के बाद जब मैच शुरू हुआ तो रवि अश्विन ने दो ओवरों के भीतर लाबुशेन, इंग्लिश और वार्नर को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कैरी को बाहर भेजा, जबकि ईशान ने कैमरून ग्रीन को रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया. एबोट (54) और हेजलवुड (23) ने जरूर निचले क्रम में कुछ रन जोड़े लेकिन फिर भी ये रन भारत के पहाड़ से स्कोर के आगे नाकाफी साबित हुए.
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: ये दोनों टीमें खेलेंगी विश्व कप का फाइनल, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारत की तरफ से अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं कृष्णा ने 2 और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया. तीन मैचों की सीरीज पर भारतीय टीम कब्जा कर चुकी है और अब इस सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा, जहां भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.