Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल की गदर 2 एक बार फिर सिनेमाघरों में अपना गदर दिखा रही है. बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की गदर 2 फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. जहां फिल्म रिलीज के बाद 50 दिन पूरे करने को तैयार है तो वहीं धीरे-धीरे ही सही नया आंकड़ा अपने नाम करने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आ रही है. वहीं उम्मीद है कि 50 दिन के साथ ये रिकॉर्ड भी फिल्म अपने नाम कर ही लेगी.
बुधवार को गदर 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड
गदर 2 ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर ₹ 2.75 करोड़ कमाए और अब इसकी कुल कमाई ₹ 542.75 करोड़ है। यह संख्या ‘पठान’ के कुल कलेक्शन 524.53 करोड़ रुपये से कुछ लाख ज्यादा है. फिल्म रिलीज होने के इतने दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. हालांकि ‘पठान’ का रिकॉर्ड भले ही फिल्म ने तोड़ा हो, लेकिन ‘जवान’ की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक बार फिर नंबर दो पर आ जाएगी. ‘जवान’ तीन हफ्तों में ही 519.69 करोड़ कमा चुकी है. इस वीकेंड ये ‘गदर 2’ का आंकड़ा पार कर सकती है.
View this post on Instagram
जानें अब तक का कलेक्शन
इंडिया ग्रॉस देखें तो यह 618.5 करोड़ और वर्ल्डवाइड 684 करोड़ की कमाई सनी देओल की फिल्म कर चुकी है, जो कि 80 करोड़ के बजट के लिए किसी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन से कम नहीं है. 6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ फिल्म हासिल कर पाई थी.
‘गदर 2’ की बात करें तो फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ-साथ उत्कर्ष शर्मा अहम भूमिका में हैं. ‘गदर 2’ में फिल्म के पहले पार्ट के आगे की कहानी दिखाई गई है. जिसमें तारा का बेटा पाकिस्तान चला जाता है और उसे कैद में रख उसे प्रताड़ित किया जाता है. पहले पार्ट में तारा अपनी पत्नी को बचाने पाकिस्तान गया था और इस बार वह अपने बेटे के लिए पहुंचा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.