Bharat Express

World Cup 2023 SA vs SL: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से रौंदा, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रन बनाए थे. इसके जवाब में उतरी श्रीलंकाई टीम 326 रन पर ऑल आउट हो गई.

South Africa Team

South Africa Team (Source- X)

World Cup 2023 SA vs SL:  विश्व कप 2023 के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 428 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा कर दिया. 428 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 326 रन पर ढेर हो गई.

साउथ अफ्रीका ने बनाए 428 रन

टॉस हारने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. क्विंटन डिकॉक और कप्तान टिम्बा बवुमा की जोड़ी ओपनिंग करने आई लेकिन दस रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा. कप्तान बवुमा 5 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए रासी वान दर दुसें ने डिकॉक के साथ मिलकर अफ्रीकी पारी को संभाला को टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई.

डिकॉक, वान दर दुसें और मार्करम ने ठोके शतक

विश्व कप के मौजूदा संस्करण में साउथ अफ्रीका की टीम के तीन बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ खलते हुए शतक जड़े. क्विंटन डिकॉक ने 84 गेदों में 100 रन बनाए. रासी वान दर दुसें ने 110 गेंदों में 108 रन और ऐडम मार्करम ने 54 गेंदों में 106 रन की पारी खेली. तीनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान कुल 39 चौके और 8 छक्के लगाए. तीनों खिलाड़ियों के शतकीय पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 428 रन बना डाले.

श्रीलंकाई टीम 326 रन पर ढेर

428 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 326 रन पर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका टीम के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 76 रन बनाए. वहीं चरिथ असलंका 65 गेंदों में 79 रन, कप्तान दसुन शनाका 62 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. इसके अलावा कसुन रजिता 33 रन, सदीरा समराविक्रमा 23 रन और धनंजय डी सिल्वा ने 11 रन बनाए. जबकि, कुसल परेरा 7 रन, मथीशा पथीराना 5 रन और दिलशान मदुशंका ने 4 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका और दुनिथ वेल्लालागे बिना रन बनाए आउट हो गए.

दोनों टीम के गेंदबाजों ने चटकाए 15 विकेट

श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए. जबकि, कसुन रजिता, मथीशा पथिरान और दुनिथ वेल्लालागे ने एक-एक विकेट लिए. इधर, साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो जेराल्ड कटजी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. इसके अवाला केशव महाराज, कगिसो रबाडा और मार्को जानसन ने दो-दो विकेट लिए. लुंगी एनगिडी को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 SA vs SL: साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की ली जमकर खबर, कूट डाले 428 रन, मार्करम ने बनाया रिकॉर्ड

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान दर दुसें, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, जेराल्ड कटजी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शानका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका, मथीश पथिराना.

Also Read