Bharat Express

World Cup 2023: भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच में डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बने खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. वह एकदिवसीय विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. उन्होंने सचिव और एबी डीविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है.

David Warner

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर- (सोर्स- Getty)

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. वह एकदिवसीय विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. ये उपलब्धि वॉर्नर ने विश्व कप 2023 के पांचवे मैच में भारत के खिलाफ खेलते हुए हासिल की है.

वॉर्नर ने रचा इतिहास

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले एक दिवसीय विश्व कप में ये रिकॉर्ड सचिन और डीविलियर्स के नाम था.

वनडे विश्व कप में बनाए सबसे तेज 1000 रन

वनडे विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अब डेविड वॉर्नर के नाम हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था. दोनों खिलाड़ियों ने 20 पारी में ये उपलब्धि हासिल की थी. इसके अलावा विवियन रिचर्ड्स ने 21 पारी, सौरव गांगुली, मार्क वॉ हर्शल गिब्स ने 22 पारी में ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर- 19 पारी, सचिन तेंदुलकर- 20 पारी, एबी डिविलियर्स- 20 पारी, विवियन रिचर्ड्स- 21 पारी, सौरव गांगुली- 22 पारी, मार्क वॉ- 22 पारी और हर्शल गिब्स- 22 पारी में वनडे विश्व कप में सबसे तेज एक हजार रन बनाए हैं.

चेन्नई में खेला जा रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच

विश्व कप 2023 का पांचवां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है. इसी मुकाबले में कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज ने 41 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान कुल 52 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. डेविड वॉर्नर अपनी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा पाए. उन्हें कुलदीप यादव ने चलता किया.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: विश्व कप में किसका पलड़ा रहा है भारी? IND vs AUS मैच से पहले पढ़ें पिच रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Also Read