Bharat Express

Jhansi Crime: देर से घर आने पर पत्नी ने टोका! गुस्साए दारोगा ने सर्विस पिस्टल से मार दी गोली, सस्पेंड

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि थाना उल्दन क्षेत्र में स्थित बंगरा चौकी के प्रभारी के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक विवाद में पत्नी पर सर्विस पिस्टल से फायर कर दिया है.

आरोपित दारोगा अपनी पत्नी के साथ (फोटो सोशल मीडिया)

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जरा सी बात पर एक दारोगा ने अपनी पत्नी को सर्विस पिस्टल से गोली मार दी है. इस घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और जख्मी पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, दारोगा की पत्नी गर्भवती है और उन्होंने घर देर से आने की बस वजह ही पूछी थी.

ये मामला झांसी के उल्दन थाने से सामने आया है. यहां बंगरा चौकी इंचार्ज शशांक मिश्रा ने सर्विस पिस्टल से अपनी पत्नी शालिनी को गोली मार कर उसे जख्मी हालत में छोड़कर फरार हो गया, लेकिन सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस ने उसकी घायल पत्नी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां डाक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. दूसरी ओर शालिनी की हालत के बारे में डॉक्टर अभी कुछ नहीं बता रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें– Assembly Election: एमपी में 17, राजस्थान में 23 और छत्तीसगढ़ 7 और 17 नवंबर… 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे

रविवार देर रात की है घटना

घटना रविवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि शालिनी ने शशांक से घर देर से लौटने को लेकर टोका था. बस इसी बात पर शशांक भड़क गया. उसने आव देखा न ताव, सर्विस पिस्टल निकाल कर पत्नी को गोली मार दी. पहले तो पत्नी को जख्मी हालत में उसने अस्पताल में भर्ती कराया और फिर मौके से भाग निकला. इस पूरे मामले को लेकर झांसी के एसएसपी राजेश एस ने मीडिया को जानकारी दी कि  थाना उल्दन क्षेत्र में स्थित बंगरा चौकी के प्रभारी के रूप में तैनात सब इंस्पेक्टर ने पारिवारिक विवाद में पत्नी पर सर्विस पिस्टल से फायर कर दिया है. पत्नी के दाहिने हाथ में गोली लगी है. फिलहाल पत्नी अब खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि आरोपी सब इंस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया गया है. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. परिवार के लोगों की ओर से तहरीर मिलने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read