Bharat Express

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी शतक, तोड़ डाला सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा (सोर्स- X)

World Cup 2023 IND vs AFG: वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक लगाया है. इस शतक के साथ हिटमैन ने वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी तीसरे नंबर पर आ गये हैं.

रोहित ने 63 गेंदों में जड़ा शतक

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलते हुए रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में शतक ठोक दिया और कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. 2023 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस मैच में रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरा कर लिये हैं.

हिटमैन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में सेंचुरी लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित अब वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. हिटमैन ने वर्ल्ड कप में आज सातवां शतक जमाया है. रोहित शर्मा ने 19 पारियों में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उनके नाम वर्ल्ड कप में 6 शतक दर्ज है. सचिन ने 44 पारियों में 6 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ बुमराह ने बरपाया कहर, झटके 4 विकेट

वनडे में रोहित शर्मा के नाम 31 शतक

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में 31 शतक दर्ज हो गया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. पोंटिंग के नाम वनडे में 30 शतक दर्ज है. अब रोहित शर्मा से आगे एक दिग्गज बल्लेबाज है और एक पूर्व क्रिकेटर हैं. रोहित से आगे विराट कोहली हैं, जिनके नाम वनडे में 47 शतक है. वहीं वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 49 शतक लगाए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित तीसरे नंबर पर आ गये हैं. वहीं इस सूची में चौथे नंबर पर रिकी पोंटिंग और पांचवे स्थान पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या हैं. जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाये हैं.

Also Read