Bharat Express

UP Politics: “हमारे समाज को जोड़ेगी…”, अखिलेश यादव ने की यूपी में जातीय जनगणना कराने की मांग

Caste Census Issue In UP: गुरुवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे को फिर से हवा दी है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से उत्तर प्रदेश में सभी जातियों को अधिकार और सम्मान मिलेगा.

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव

UP Politics: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census) के आंकड़े सामने आने के बाद से  विपक्षी दल उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना कराए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) का सामने आया है. उन्होंने एक बार फिर से जातीय जनगणना की मांग रखते हुए कहा कि जातीय जनगणना हमारे समाज को जोड़ेगी. जो जातियां पीछे रह गई थीं, जिन्हें अभी तक सम्मान और अधिकार नहीं दिया गया है और जो लोग ऐसा सोचते हैं उनकी जनसंख्या अधिक है, लेकिन उन्हें उसके अनुरूप कुछ नहीं मिल रहा है, मुझे लगता है कि जाति आधारित जनगणना हमारे समाज को एकीकृत करेगी.”

सभी जातियों को मिलेगा सम्मान

गुरुवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना के मुद्दे को फिर से हवा दी है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से उत्तर प्रदेश में सभी जातियों को अधिकार और सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो व्यवस्था की थी उससे पिछड़ी जाति को आरक्षण दिया था. बता दें कि जब बिहार में जातीय जनगणना के सर्वे के आंकड़े जारी किए गए थे, तब अखिलेश ने उसका स्वागत करते हुए भाजपा सरकार पर तंज कसा था. जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश काफी समय से मुखर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Ayodhya: रामलला की सेवा में लगे पुजारियों-कर्मचारियों के बहुरे दिन, बढ़ी सैलरी, जानें अब कितना हुआ वेतन

राजनीति छोड़े भाजपा

दूसरी ओर अखिलेश यादव लगातार भाजपा सरकार से राजनीति छोड़ कर देश हित में जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही कहा था कि भाजपा राजनीति छोड़े और देशव्यापी जातिगत जनगणना करवाए.  उन्होंने कहा था कि जातीय जनगणना 85-15 के संघर्ष का नहीं, बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी और जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं, बल्कि सबके हक के हिमायती हैं, वो इसका समर्थन भी करते हैं और स्वागत भी. साथ ही भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा था कि जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read