Bharat Express

Kanpur News: मिशनरी स्कूल में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, छात्र का ब्रेन वॉश कर रही थी शिक्षिका, मोबाइल चैटिंग से हुआ खुलासा

इस पूरे मामले को लेकर छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे का पिछले कई महीनों से व्यवहार बदला हुआ नजर आ रहा था. इसके चलते परिवार वालों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई.

सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)

Kanpur News: तमाम कार्रवाई के बावजूद यूपी में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया है, यहां पर पिछले कई महीनों में धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आए हैं.  मिशनरी स्कूल के टीचर पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया है. छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शहर के कैंट स्थित एक स्कूल की टीचर ने हाई स्कूल में पढ़ने वाले उनके बच्चे का ब्रेन वॉश किया और फुसलाकर धर्म परिवर्तन की ओर ले जाने के लिए उससे चैटिंग करती थी. फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

छात्र शुक्लागंज में अपने परिवार के साथ रहता है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा कैंट स्थित ईसाई मिशनरी के स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है. इस पूरे मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि पहले तो टीचर ने बच्चे का मोबाइल पर चैटिंग के दौरान ब्रेन वॉश किया और फिर उसके सिर की चोटी कटवा दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि टीचर ने उसे चैटिंग के दौरान बताया कि, ईसाई धर्म सबसे शांत और प्रेम करने वाला है. इसी के साथ परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि, टीचर उनके बेटे का ब्रेन वॉश कर जबरन धर्म परिवर्तन कर उसे ईसाई बनाना चाहती हैं. फिलहाल पुलिस ने परिजन व छात्र से मिलकर उनका बयान दर्ज कर लिया है. इसी के साथ परिजनों ने अपने बेटे का स्कूल जाना भी बंद करवा दिया है.

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद के बेटों के स्वागत पर किसने मनाया था जश्न? एहजम और आबान ने पुलिस के सामने किया खुलासा

पिता ने पकड़ी थी चैटिंग

इस पूरे मामले को लेकर छात्र के पिता ने बताया कि उनके बेटे का पिछले कई महीनों से व्यवहार बदला हुआ नजर आ रहा था. इसके चलते परिवार वालों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. इस पर माता-पिता ने उस पर नजर रखना शुरू किया और फिर मां ने जब उसका मोबाइल चेक किया तो सारी हकीकत सामने आ गई. इस मामले में बच्चे कि पिता ने बताया कि, 15 दिन पहले मां जब चैटिंग के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला पकड़ा तो उन्होंने स्कूल के फादर से शिकायत की लेकिन उल्टा उनको ही धमका दिया गया. वहीं पिता ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने बेटे का स्कूल जाना बंद करा दिया है. शिक्षिका ने चैटिंग के माध्यम से उनके बेटे का इस तरह से ब्रेन वॉश कर दिया था कि, उसे हिंदू रीति रिवाज से होने वाली पूजा पाठ से भी नफरत होने लगी थी. वहीं इस पूरे मामले में स्थानीय क्षेत्र की पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर छात्र के पिता ने शहर के बाकी पुलिस अधिकारियों को फैक्स के माध्यम से इसकी शिकायत की है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

मामले में बजरंग दल भी उतरा

इस पूरे मामले को लेकर बजरंग दल ने भी अभियान छेड़ने की ठान ली है. बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में 3 दिन बाद भी कानपुर पुलिस ने जांच पड़ताल के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके विरोध में बजरंग दल के नेता रामजी उतरे हैं और मोबाइल चैटिंग सहित कई साक्ष्य एडीसीपी पूर्वी को सौंपकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

-भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read