Bharat Express

अतीक अहमद के बेटों के स्वागत पर किसने मनाया था जश्न? एहजम और आबान ने पुलिस के सामने किया खुलासा

Prayagraj news: इस समय अतीक के बेटे हटवा में अपनी बुआ की निगरानी में रह रहे हैं. इस घटना के बाद अतीक के बेटे और ज्यादा सतर्क हो गए हैं.

mafia atiq ahmed

माफिया अतीक अहमद (फाइल फोटो)

Atiq Ahmed son: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे एहजम और आबान को 9 अक्टूबर को बाल सुधार गृह से रिहा कर दिया गया था. पुलिस ने उन दोनों को सुरक्षित उनकी बुआ और अतीक अहमद की बहन के घर पहुंचा दिया है. अतीक के बेटों की रिहाई चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल एहजम और आबान की रिहाई के समय के कुछ लोगों ने जमकर जश्न मनाया था और इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. इसके बाद से ही पुलिस उन लोगों की तालाश कर रही थी. अब सिलसिले में अतीक के बेटों से पुलिस ने पूछताछ की है.

दरअसल एहजम और आबान को उनके राजरूपुर से हटवा पहुंचाया गया था. इस दौरान कुछ लोगों ने रास्ते में जश्न मनाते हुए साथ चले थे. इसके लेकर पुलिस ने उनसे पूछताछ की और अतीक के बेटों ने इस बात का पुलिस को जवाब दिया.

हमें कार के अंदर से कैसे पता चलता

इस मामले में पुलिस की पूछताछ में अतीक के बेटों ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि जब वे कार में बैठ कर घर आ रहे थे तो हमने कार के अंदर से कुछ नहीं देखा, वैसे हमे कार के अंदर से ज्यादा कुछ साफ नहीं दिख रहा था. ऐसे में कैसे पता चलता कि सड़क पर और कौन चल रहा है. एहजम और आबान ने यह भी साफ किया कि उनका यह वीडियो उनके दोस्तों ने नहीं बनाया है. हालांकि पुलिस ने जश्न मनाने वालों की पहचान कर ली है.

यह भी पढ़ें-  UP News: बच्चों की बल्ले-बल्ले, उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, ये बड़ी वजह आई सामने

जानकारी के मुतबिक, इस समय अतीक के बेटे हटवा में अपनी बुआ की निगरानी में रह रहे हैं. इस घटना के बाद अतीक के बेटे और ज्यादा सतर्क हो गए हैं. वहीं उनकी रिहाई के दौरान जो हुआ है उसको लेकर पुलिस भी और सतर्क हो गई हैं. हटवा में अतीक की बहन के घर के आसपास पुलिस भी गश्त करती रहती है.

घर के अंदर ही पढ़ी नमाज

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को अतीक अहमद के दोनों बेटे अपने घर से बाहर नहीं निकले. उन्होंने जुमे की नमाज भी अपने घर के अंदर ही पढ़ी. यहां कि दोनों ने उनसे मिलने आए लोगों से भी दूरी बनाकर रखी. फिलहाल दोनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस गश्त कर रही है. इसके अलावा दोनों बेटों की रिहाई के बाद भी कोई घटना न हो, इसकी आशंका को देखते हुए भी खुफिया एजेंसियां हटवा में अपनी निगाहें बनाए हुए हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read