Bharat Express

Israel-Hamas War: पीएम मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से की बातचीत, मारे गए लोगों के प्रति व्यक्त की संवेदना

मंगलवार को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट में लगभग 500 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हुई है.

pm-narendra-modi-1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स-सोशल मीडिया)

Israel-Hamas War: पीएम मोदी ने गुरुवार को इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत की. उन्होंने गाजा अस्पताल में मिसाइल हमले में नागरिकों की मौत के लिए राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रति संवेदना व्यक्त की. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम ने इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की लंबे समय से चली आ रही “सैद्धांतिक स्थिति” को दोहराया और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से कहा कि भारत नागरिकों के लिए मानवीय सहायता भेजना जारी रखेगी. वहीं, फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने अब्बास के साथ क्षेत्र में आतंकवाद, हिंसा और बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर भारत की “चिंता” साझा की.

गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट में 500 लोगों की हुई थी मौत

मंगलवार को गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल में हुए विस्फोट में लगभग 500 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा हुई है. फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने अस्पताल में विस्फोट के लिए इजरायली हवाई हमलों को दोषी ठहराया, जबकि इजरायल ने इससे साफ इनकार कर दिया. पीएम मोदी ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर कहा कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में लोगों की दुखद क्षति से गहरा सदमा लगा. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है. चल रहे संघर्ष में नागरिकों की हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है. इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: UP Politics: ‘समाजवादी पार्टी की तानाशाही और गुंडागर्दी…’, आजम खान की सजा पर राजभर ने साधा निशाना, बोले- गलती स्वीकार करें

डोर-टू-डोर ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है इजरायल

बता दें कि इजरायल गाजा पर लगातार बम बरसा रहा है. निर्दोष नागरिकों को उत्तर से दक्षिण की ओर जाने के लिए पहले ही विंडो दे दिया गया था. काफी हद तक लोगों ने गाजा के उत्तरी इलाके से दक्षिण की ओर शिफ्ट हो गए हैं. इजरायल अब डोर-टू-डोर ऑपरेशन को अंजाम दे रहा है. उधर हमास इजरायल युद्ध में अमेरिका की एंट्री से रूस बौखला गया है. अब पुतिन ने मिस्र के रास्ते गाजा को मदद करनी शुरू कर दी है. रूस ने पहली खेप में 27 टन मानवीय सहायता भेजा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read