Bharat Express

‘लॉलीपॉप लागेलू…’ एलन मस्क के भोजपुरी में ट्वीट पर हैरान जनता, पूछने लगी- क्या अकाउंट हैक है?

एलन मस्क के भोजपुरी में ट्वीट पर हैरान जनता

शुक्रवार की सुबह भारत की जनता को एलॉन मस्क (Elon Musk) के एक भोजपुरिया अवतार से पाला पड़ा. एलन मस्क के नाम से एक ट्वीट किया गया, “कमरिया करे लापालप, लॉलीपॉप लागेलू…” इस ट्वीट के बाद लोगों में चर्चा फैल गई. काफी लोग एलन मस्क के इस बदले अंदाज से हैरान थे. भोजपुरी समाज के लोग तो अलग ही लहालोट हुए जा रहे थे. भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल कराने की लड़ाई लड़ने वालों ने तो इसका स्क्रीनशॉट तक रख लिया.

मगर यह ट्वीट सच्चाई से कोसो दूर था. एलॉन मस्क ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया. सारा खेल कन्फ्यूजन के चलते हुआ. यह ट्वीट @iawoolford ट्विटर हैंडल से किया गया. जिसका नाम, तस्वीर एलॉन मस्क के असली अकाउंट जैसा ही है. ऊपर से यह ब्लू टिक वेरिफाइड भी है. ऐसे में लोगों का कन्फ्यूज होना लाजमी थी. वैसे यह ट्विट मजे लेने के लिए था, जिसमें पवन सिंह के मशहूर गीत ‘लॉलीपॉप लागेलू’ का जिक्र था.

हालांकि, कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने इसके ट्विटर हैंडल को चेक किया. जिसमे रियल वाले एलन मस्क के ट्विटर हैंडल आईडी @elonmusk से अलग था. वैसे अभी भी काफी संख्या में लोग इस ट्वीट को एलन मस्क का ट्वीट मान रहे हैं.

 

गौरतलब है कि एलॉन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है और लगातार छंटनी का दौर जारी है. खबरों के मुताबिक भारत में ट्विटर ने 250 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. पहले दिन ट्विटर दफ्तर पहुंचते ही मस्क ने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया. तब से छंटनी का दौर चल रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read