Bharat Express

छुटभइये नेता से लेकर ‘अखिलेश वखिलेश’ तक….कहां पहुंची सपा-कांग्रेस की लड़ाई, अब रविशंकर प्रसाद ने क्या कह डाला?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि विधानसभा में गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने पूछा, क्या यह लोकसभा में होगा? कांग्रेस नेता कमलनाथ, अखिलेश यादव के लिए ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

अखिलेश और कमल नाथ

अखिलेश और कमल नाथ

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. सपा और कांग्रेस भी सीट शेयरिंग को लेकर आमने-सामने है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर टिप्पणी करके बवाल काट रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ की समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी से राजनीतिक संग्राम जारी है. बयानबाजी के इस दौर में भाजपा की भी एंट्री हो गई है.

कांग्रेस नेता के बयान पर अब सपा ने पलटवार किया है. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कमल नाथ समेत कांग्रेस नेताओं को ‘छुटभइया’ नेता करार दिया है. INDIA गठबंधन के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि इस मामले पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं, उसे दोहराने की जरूरत नहीं है. वहीं अखिलेश ने भी उनके नाम पर तंज कसा है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ‘INDIA’ गठबंधन’ में लड़ाई शुरू होने की बात कह रहे हैं.

वखिलेश कौन है?

अखिलेश यादव ने कहा, ”वह सही कह रहे हैं कि वखिलेश कौन हैं? अखिलेश तो हैं ना? अगर वह ऐसी बातें कहेंगे तो समाजवादी पार्टी भी इसमें शामिल हो जाएगी. लेकिन हम उसमें उलझना नहीं चाहते.” ‘केवल जिनके नाम में ‘कमल’ है वे ‘वखिलेश’ कहलाएंगे, ‘अखिलेश’ नहीं’. उन्होंने कहा कि हमारे कमल नाथ के साथ रिश्ते अच्छे हैं.”

‘अवसरवादी गठबंधन में हितों का टकराव होगा ही’

बता दें अखिलेश और कमल नाथ की जुबानी जंग में बीजेपी की एंट्री हो गई है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “ये तो होना ही था. ये लोग बीजेपी को हराने निकले हैं.” आपस में सभ्यता का घोर अभाव है. चलिए विकल्पों के बारे में बात करते हैं. ऐसे अवसरवादी गठबंधन हैं जहां हितों का टकराव होना तय है. अब यह हो गया है.”

“पीएम के नेतृत्व में शीर्ष अर्थव्यवस्था बन रहा है भारत”

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि विधानसभा में गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने पूछा, क्या यह लोकसभा में होगा? कांग्रेस नेता कमलनाथ, अखिलेश यादव के लिए ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्था बन रहा है. दूसरी तरफ लोग लड़ रहे हैं. इस देश की जनता सब कुछ जानती है.”

बताते चलें कि पिछले 2018 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 52 सीटों पर चुनाव लड़ा था. सपा सिर्फ एक सीट ही जीत पाई. उन्होंने राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत से पीछे रह गई कांग्रेस पार्टी को भी समर्थन दिया था. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read