अमेरिकी राजदूत ने जमकर किया गरबा
राजधानी दिल्ली के सीआर पार्क में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. कोलकाता के साथ ही सीआर पार्क का दुर्गा पूजा पंडाल काफी प्रसिद्ध है. जहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु खिचें चले आते हैं. शनिवार (21 अक्टूबर) को भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी यहां पहुंचे. गार्सेटी ने खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जिसमें वो गरबा करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी जब पंडाल में पहुंचे तो वहां पर उनका आरती उतार कर टीका लगाकर स्वागत किया गया. एरिक गार्सेटी ने दुर्गा पूजा में शामिल होने का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “सबको शुभ पूजा, मैंने दिल्ली के सीआर पार्क में पंडाल में घूमा, सांस्कृतिक उत्सवों में भाग लेने के साथ भोजन का स्वाद लिया. जैसे-जैसे मैं भारत भर में अलग-अलग उत्सवों का अनुभव कर रहा हूं, मैं आश्चर्यचकित रह जाता हूं. अतुल्य भारत, अद्भुत सांस्कृतिक विविधता.”
#WATCH | US Ambassador to India Eric Garcetti visited the Durga Puja pandal in Delhi's CR Park. (21.10)
(Source: Twitter handle of U.S. Ambassador Eric Garcetti) pic.twitter.com/IuTpdvPDPO
— ANI (@ANI) October 22, 2023
एरिक गार्सेटी ने जमकर किया गरबा
दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचने के बाद एरिक काफी उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने पूरा पंडाल घूमने के साथ ही भारतीय पकवानों का स्वाद चखा और उनकी तारीफ भी की. एरिक ने इसके बाद गरबा किया और मां दुर्गा की आरती उतारी. उन्होंने वहां पर भेलपुरी का मजा लिया और उसे लाजवाब बताया.
Shubho Pujo, everyone!
I had an incredible time pandal hopping in CR Park in Delhi, participating in the cultural festivities and of course, tasting some amazing Pujo food! As I continue to experience different celebrations across India, I remain in awe of @IncredibleIndia’s… pic.twitter.com/UHUF9qUy0v— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) October 21, 2023
यह भी पढ़ें- “ये हिंदुओं का देश है, इसका मतलब ये नहीं कि हम अन्य धर्मों को खारिज कर दें”, Israel-Hamas जंग पर बोले RSS प्रमुख
कोलकाता की तर्ज पर मनाया जाता है दुर्गा पूजा
बता दें कि कोलकाता की तर्ज पर दिल्ली के सीआर पार्क में भी दुर्गा पूजा का उत्सव धूमधाम से मनाया जााता है. जहां पर बंगाली व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं.
यूनेस्को ने अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया
गौरतलब है कि कोलकाता में दुर्गा पूजा की प्रतिमाओं को वार्षिक उत्सव के दौरान परेड में प्रदर्शित किया जाता है. यूनेस्कों ने 2021 में कोलकाता में दुर्गा पूजा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत का दर्जा दिया था. शारदीय नवरात्र के मौके पर पूरे देश में दुर्गा पूजा पंडाल सजाए जाते हैं. पूरे नौ दिन मां दुर्गा की पूजा की जाती है. उसके बाद उनकी प्रतिमा को नदियों में विसर्जित किया जाता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.