ED की रिमांड में अब्बास अंसारी
मुख्तार अब्बास के बेटे अब्बास अंसारी लगातार मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे है. बीते दिन शनिवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को Ed की 7 दिन की रिमांड पर भेजा था. आपको बता दें की अब्बास आसानी से पूरी रात चैन से सो नहीं पाया. उनसे रात भर ED ने पूछताछ की. जिसके बाद फिर ईडी की दूसरी टीम सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंची और उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिए.
सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा अंसारी
खबरों के मुताबिक अब्बास अंसारी ED के सवालों के गोलमोल जवाब दे रहा है इसका मतलब बताया जा रहा है कि वो Ed की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. बता दें की ED ने अब्बास को अभी प्रयागराज स्थित अपने दफ्तर में रखा है. हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की के लिए उसे बीच में गाजीपुर और मऊ भी ले जाए जाने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक अब्बास अंसारी ने ईडी के सामने कई खुलासे भी किए हैं जिसके बाद ईडी अंसारी परिवार को अपने रिमांड पर ले सकती है. अब्बास की कस्टडी खत्म होने के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी ED समन जारी सकती है. साथ ही जरूरत पड़ने पर उनको गिरफ्तार भी कर सकती है.
क्या है पूरा मामला
बता दें की मऊ से SBSP के विधायक अब्बास अंसारी पर आर्म्स एक्ट और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कई मामले दर्ज हैं. अब्बास अंसारी को मुख्तार अंसारी और परिवार के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है. पिछले महीने अब्बास की करोड़ों की संपति को जब्त किया गया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.