Bharat Express

MP Elections 2023: नीतीश कुमार ने कर दिया खेल! मध्य प्रदेश में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, कांग्रेस में मची खलबली

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जेडीयू ने अपने 5 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है.

नीतीश कुमार

नीतीश कुमार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने भी अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जेडीयू ने अपने 5 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट को जारी कर दिया है. जेडीयू के महासचिव और एमएलसी आफाक अहमद खान ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है. उन्होंने कहा कि JDU मध्य प्रदेश की पिछोर, राजनगर, विजय राघवगढ़, थांदला और पेटलावद विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी.

जेडीयू ने विधानसभा चुनाव में उतारे 5 प्रत्याशी

जेडीयू की तरफ से एमपी चुनाव में प्रत्याशियों के उतारने के बाद विपक्षी गठबंधन INDIA में खलबली मच गई है. सियासी जानकारों का मानना है कि जेडीयू के चुनावी मैदान में उतरने से गठबंधन में दरार पड़ सकती है. इससे पहले समाजवादी पार्टी भी दो दर्जन उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. ऐसे में कांग्रेस के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.

इन सीटों पर चुनाव लड़ेगी नीतीश की JDU

बता दें कि JDU ने मध्य प्रदेश की पिछोर सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ से शिवनारायण सोनी, थांदला से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद सीट से रामेश्वर सिंघार को टिकट दिया है. जेडीयू के इस फैसले से इंडिया गठबंधन को लेकर तमाम तरह के कयासों को बल मिलने लगा है. एलजेपी (राम विलास पासवान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने INDIA गठबंधन को लेकर कहा कि लोकसभा से पहले ही गठबंधन टूट जाएगा.

यह भी पढ़ें- पहले कमलनाथ की जीत के लिए कराया हनुमान चालीसा का पाठ तो अब सद्बुद्धि के लिए…, टिकट न मिलने पर कांग्रेस नेता का गजब प्रदर्शन

सीट शेयरिंग को लेकर सपा ने लगाए थे गंभीर आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कमलनाथ के बीच भी जमकर जुबानी जंग हुई थी. सपा का आरोप था कि कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर उन्हें धोखे में रखा था, कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे नहीं निभाया. जिसके बाद सपा ने करीब दो दर्जन प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अखिलेश यादव ने यहां तक कह दिया था कि अगर उन्हें पता होता कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए है तो वे INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल न होते.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read