कांग्रेस नेता ने कमलनाथ की सद्बुद्धि के लिए कराया पाठ
MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों में ही काफी सियासी उठापटक देखने को मिल रही है. टिकट न मिलने के चलते राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग हथकंडे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ नेता तो बगावत करने का मूड बना रहे हैं तो कुछ ने मूड बना लिया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस को 42 सीटों पर तो बीजेपी को 22 सीटों पर अपने नेताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा कुछ नेता अभी भी इस उम्मीद में ही कि किसी तरह उनका टिकट फाइनल हो जाए. इसके लिए कोई अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के चक्कर लगा रहा है तो कई कुछ और कर रहा है. ऐसे में एक कांग्रेस नेता ने कुछ ऐसे कर दिया कि इसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है.
दरअसल भोपाल से एक मामला सामने आया है जहां एक कांग्रेस के नेता ने कभी पीसीसी चीफ कमलनाथ की जीत के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कराया था. वहीं अब टिकट कटने पर उनकी सद्बुद्धि का पाठ कराया है.
विष्णु विश्वकर्मा ने कराया सद्बुद्धि के लिए पाठ
पूर्व मुख्यमंत्री की सद्बुद्धि के लिए पाठ कराने वाले नेता भोपाल की हुज़ूर विधानसभा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन कराया है. इसके साथ उन्होंने यह पाठ कमलनाथ के बंगले के बाहर कराया है. इस कांग्रेस नेता का नाम विष्णु विश्वकर्मा हैं. उनका कहना है कि टिकट काटे जाने के बाद उनकी सद्बुद्धि के लिए यह पाठ कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- MP Elections: टिकट कटा तो फूट-फूटकर रोने लगे BJP विधायक राजेश प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया ये बड़ा आरोप
विष्णु विश्वकर्मा भोपाल की हुज़ूर सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से अपने रामेश्वर शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने पिछले चुनाव में यहां से जीत हासिल की थी.
42 सीटों पर हो रहा विरोध
मध्यप्रदेश की सभी सीटों कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी 42 सीटें ऐसी हैं. जहां उनके विरोध कर रहे हैं और प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस इस सीटों पर अभी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. क्योंकि कांग्रेस समर्थक उनके दिग्गज नेताओं के घर के बाहर प्रदेशन कर रहे हैं.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.