Bharat Express

Facebook की पैरेंट कंपनी meta में हजारों कर्मचारियों की छंटनी शुरू, मार्क जुकरबर्ग बोले- सब मेरी गलती थी

META

Meta करेगी हजारों कर्मचारियों की छंटनी

ट्विटर के बाद अब फेसबुक में छंटनी का दौर शुरू हो गया है. फेसबुक ने भी हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की शुरुआत लगभग कर दी है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी ‘मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक’ से छंटनी की खबरों की अटकलें काफी वक्त से लग रही थीं. लेकिन, अब इस पर कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने भी मुहर लगा दी है.

अमेरिका के मशहूर अख़बार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने बताया कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी ‘मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक’ (Meta plateforms ink) बुधवार को कर्मचारियों को निकालना शुरू कर देगा. मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को सैकड़ों अधिकारियों को बताया और कहा कि वह कंपनी के मंदी के लिए जिम्मेदार थे.

जुकरबर्ग मंगलवार को बैठक के दौरान उदास दिखाई दिए, उन्होंने कंपनी की गलतियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार की और दावा किया कि विकास के संबंध में उनके “अति-आशावाद” के कारण ओवर- स्टाफिंग (ज्यादा लोगों की हायरिंग) हुई.

फेसबुक की मूल कंपनी, मेटा

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा में 87,000 से अधिक लोग कार्यरत हैं. हालांकि, इसकी सुगबुगाहट काफी पहले से थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कई हजार कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा सकता है.

गौरतलब है, अब कंपनी के मालिक जुकरबर्ग ने हाल के दौरान प्रबंधन की बैठक में “व्यापक कमी” की पुष्टि की है. कंपनी के एचआर हेड लोरी गोलर ने संकेत दिया कि जो लोग अपना रोजगार खो देंगे उन्हें कम से कम चार महीने की एडवांस सैलरी दी जाएगी. फेसबुक अपने कामकाजी 18 साल के दौरान पहली मर्तबा इतने बड़े पैमाने पर छंटनी करने जा रहा है.

आर्थिक स्थिति

कंपनी ने हाल ही में बिगड़ती व्यापक आर्थिक स्थिति का हवाला दिया है और इसके निवेशकों ने इसके खर्च और मुख्य सोशल-मीडिया व्यवसाय के लिए खतरों पर चिंता व्यक्त की है. जानकार यह भी बता रहे हैं कि कंपनी को टिकटॉक से काफी कॉम्पटीशन मिल रहा है. इसके चलते कई सेक्टर्स में कंपनी की कमाई काफी कम हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read