वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया
Noida News: उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों से कुत्ते को लेकर होने वाले विवाद की खबरें लगातार सामने आ रही हैं तो वहीं इस सम्बंध में सोशल मीडिया पर वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं. इसी क्रम में एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर हुए विवाद में थप्पड़ तक चल गए हैं. यह मामला नोएडा से सामने आया है. इस बार खबर रिटायर्ड आईएएस और दंपति के बीच मारपीट को लेकर सामने आई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि पहले महिला और रिटायर्ड आईएएस के बीच हाथापाई हुई और फिर बाद में महिला का पति रिटायर्ड आईएएस से मारपीट करता दिखा. हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात भी सामने आ रही है.
यह घटना नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पार्क लॉरिएट सोसाइटी से सामने आई है. जहां एक ओर पुलिस इस मामले की जांच जारी होने की बात कह रही है तो वहीं दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात भी सामने आ रही है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला से रिटायर्ड आईएएस आरपी गुप्ता कुछ कहते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला के साथ एक अन्य शख्स लिफ्ट में कुत्ते को ले जा रहा था. इसी पर आरपी गुप्ता ने नाराजगी जताई और कुत्ते को हटाने के लिए कहा. इस पर महिला लिफ्ट के डोर पर खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ें- Aligarh: नाबालिग पर तेजाब फेंकने वाला आरिफ 21 साल बाद गिरफ्तार, 2002 के मामले का ऐसे हुआ खुलासा
फिर विवाद इतना बढ़ा कि महिला ने आरपी गुप्ता का मोबाइल छीन लिया, क्योंकि गुप्ता इस पूरी घटना का वीडियो बनाने जा रहे थे. तो वहीं मोबाइल फोन छीने जाने से गुस्साए आरपी गुप्ता ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. फिर दोनों के बीच कुछ देर तक हाथापाई होती रही. खबर सामने आई है कि बाद में महिला के पति ने लिफ्ट में आकर रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट की है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम पहुंची और सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तो वहीं दोनों पक्षों द्वारा इस मामले में लिखित समझौता किए जाने की बात सामने आई है.
Here it is again; #noida and the dog issue.
You can see clearly, that the lady started to get physical, but the news headline says "A retired IAS officer slapped a girl in an elevator"pic.twitter.com/aBqGF6M0Mk
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) October 31, 2023
भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.