सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां 2002 में एक नाबालिग लड़की से साथ हुई तेजाब फेंकने की घटना के 21 साल बाद आरोपी आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर सामने आ रही है कि अब पीड़िता की उम्र 35 साल हो गई है जो कि घटना के वक्त 14 साल की थी. किशोरी पर उसकी ही बहन के देवर ने तेजाब फेंक दिया था. इस मामले में आगरा के तत्कालीन अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) राजीव कृष्ण ने केस दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
परिवार ने पीड़िता को करा दिया था चुप
इस मामले में खबर सामने आई है कि पीड़िता जब 2002 में मात्र 14 साल की थी तो वह अपनी बहन की ससुराल गई थी. जहां बहन के देवर ने उसके ऊपर तेजाब से हमला बोल दिया था. इस घटना में उसका चेहरा और शरीर बुरी तरह से झुलस गया था. इस गम्भीर अपराध के बावजूद परिवार वालों ने उसको चुप रहने को कह दिया था और आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया था वह आरोपी आजाद घूमता रहा.
ये भी पढ़ें- Ballia Accident: सवारियों से भरी टेंपो को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
पीड़िता ने कैफे में की एडीजी से शिकायत
बताया जा रहा है कि घटना के बाद इलाज पीड़िता का इलाज कराया गया और फिर वह एक ऐसे कैफे में काम करने लगी, जहां पर एसिड अटैक सर्वाइवर्स को रोजगार दिया जाता है. वहीं एडीजी राजीव कृष्ण ने दिसम्बर 2022 में कैफे का दौरा किया था. इस दौरान रुकैया ने हिम्मत जुटाई और पूरी बात तत्कालीन ए़डीजी को बता दी. इस पर उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिया और फिर आरोपी आरिफ के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
इस धारा में दर्ज हुआ मामला
खबरों के मुताबिक, एडीजी राजीव कृष्ण के आदेश के बाद एसिड अटैक मामले में जनवरी 2023 में IPC की धारा 326 ए (तेजाब के इस्तेमाल से जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना ) के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. इस मामले को अलीगढ़ के एक पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित कर दिए जाने के बाद आरोपी आरिफ को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.