Sachin Tendulkar Statue: क्रिकेट के भगवान के तौर पर विख्यात भारत रत्न सचिन तेंदुलकर देश की सबसे बड़ी विभूतियों में से एक हैं. वे लंबे वक्त तक एक बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के लिए तरसे थे. आखिरकार साल 2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने वानखेड़े में ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 28 साल के बाद उठाई थी. सचिन के लिए यह उनका होम ग्राउंड था. अब इसी ग्राउंड में सचिन तेंदुलकर की एक मूर्ति बनाई गई हैं, जिसका 1 नवंबर 2023 को अनावरण किया जाएगा.
सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे. इनके अलावा इस कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह से लेकर कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा लगाने की पहल महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख अमोल काले ने की थी. उनका मकसद का था कि क्रिकेट के सबसे महानतम खिलाड़ी को एक उचित सम्मान दिया जाए.
On November 1, Wankhede Stadium will witness the unveiling of a life-size statue dedicated to cricket legend Sachin Tendulkar. The Mumbai Cricket Association is giving this tribute, as the legend turned 50 this year.#sachintendulkar #wankhedestadium #CricketTwitter pic.twitter.com/CeDYrfs15y
— We Miss You SACHIN (@WeMissYouSachin) October 31, 2023
यह भी पढ़ें-SL vs AFG: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिला था जीत का मंत्र, अफगानिस्तान के कप्तान ने किया खुलासा
शानदार रहा है सचिन का करियर
बता दें कि सचिन तेंदुलकर भारत नहीं, बल्कि दुनिया के क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ी हैं, जो कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में कुल मिलाकर 100 शतक मार चुके हैं. सचिन वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन बनाने वाले प्लेयर भी हैं. सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के क्रिकेट करियर में 6 वर्ल्ड कप खेले हैं. इसके अलावा सचिन ने 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले थे. सचिन के नाम टेस्ट में 15,921 और वनडे में 18, 426 रन हैं. सचिन टेस्ट में 46 और वनडे में 154 विकेट्स भी ले चुके हैं. इसके चलते उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर भी जाना जाता रहा है.
यह भी पढ़ें-Video: World Cup में अफगानिस्तान की तीसरी जीत पर झूमे ‘पठान’, हरभजन के साथ किया भांगड़ा
2 नवंबर को भिड़ेंगे भारत और श्रीलंका
गौरतलब है कि भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. इसके चलते सचिन ने कहा था कि भारत के इस बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने के चांसेज काफी ज्यादा हैं. बता दें कि भारतीय टीम इस बार अब तक वर्ल्ड कप के 6 में से 6 मैच जीत चुकी है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.