WhatsApp में आने वाला हैं नया फीचर
मेटा की पैरेंट कपंनी वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई बड़े बदलाव करते रहता है. इसी कड़ी में लगातार एक के बाद एक नए फीचर्स की एंट्री हो रही है. बिते दिनों पहले ही कंपनी ने कम्यूनिटी के साथ मिलकर कुछ और फीचर्स को पेश किया था. जिसमें ग्रुप चैट में 1024 मेंबर्स को जोड़ने वाला फीचर सामने आया था. इसके आने के बाद ही कंपनी ने इससे जुड़े एक और फीचर पर काम करना शुरू कर दिया था. वॉट्सऐप का यह फीचर बड़े ग्रुप चैट्स के नोटिफिकेशन्स को ऑटोमैटिकली बंद कर देता है, ताकि यूजर्स को इस से कोई परेशानी न हों. अब कंपनी अपने नये फीचर को पेश करने में लग गई है. WABetaInfo के मुताबिक शुरुआत में इसे बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है.
WABetaInfo ने शेयर किया स्क्रीनशॉट
WABetaInfo ने ट्वीट करके इस फीचर के बारे में जानकारी देते हुए स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में आप ऑटोमैटिकली ग्रुप चैट को म्यूट करने वाले मेसेज को देख सकते हैं. इस मेसेज के साथ यूजर्स को ओके और अनम्यूट करने का भी ऑप्शन मिलने वाले है. अगर यूजर ज्यादा मेंबर्स वाले ग्रुप के लगातार आने वाले नोटिफिकेशन्स से परेशान हैं, तो वे ओके ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. आने वाले दिनों में कंपनी इस फीचर का स्टेबल वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए पेश कर सकती हैं.
📝 WhatsApp beta for Android 2.22.24.15: what’s new?
WhatsApp is releasing the ability to automatically mute large group chats to help reduce notifications, to some beta testers!https://t.co/cy7gxMBLQg
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 10, 2022
नहीं भेज पाएंगे View Once मेसेज
वॉट्सऐप ने 1 नवंबर से व्यू वन्स मेसेज फीचर को खत्म कर दिया है. यह बदलाव वॉट्सऐप डेस्कटॉप के लिए किया गया है. वॉट्सऐप डेस्कटॉप पर व्यू वन्स इनेबल करके करके भेजे गए मेसेज को देखा नहीं जा सकता है. यहां आपको “You received a view once message. For added privacy, you can only open it on your phone” लिखा हुए दिखाई देगा. हालांकि, इस मेसेज को यूजर अपने फोन से देख सकते हैं. वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्रिवेसी को कायम रखने के लिए डेस्कटॉप पर इस फीचर को खत्म कर दिया है.
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.