Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: इंडिया गठबंधन टूट की कगार पर! कांग्रेस से गहराते विवाद के बीच, अखिलेश का बड़ा बयान, बोले – “अब नए गठबंधन की जरूरत”

MP Election 2023: ऐसा भी समय रहा जब समाजवादी पार्टी के 8-8 विधायक यहां से जीते हैं. कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता न खोला हो. इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं.

जनता को सम्बोधित करते सपा प्रमुख (फोटो सोशल मीडिया)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सत्तारूढ़ दल भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर कुर्सी से उतारने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया था और बड़े-बड़े दावे भी किए थे, लेकिन मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन में जो दरार पड़ रही है वह फिलहाल भरती दिखाई नहीं दे रही है तो इसी बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे के साथ ही सपा के प्रत्याशियों के सामने कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नाराजगी बाहर आ चुकी है और वह लगातार मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर हमलावर दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच उनके एक बयान ने इंडिया गठबंधन में हड़कम्प मचा कर रख दिया है. प्रचार के दौरान ही अखिलेश ने नए गठबंधन की जरूरत बता दी है.

अखिलेश यादव तीन दिन के लिए मध्य प्रदेश में हैं. इसी दौरान उन्होंने सोमवार को मध्य प्रदेश के कटनी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वह कटनी जिले की बहोरी बन्द विधानसभा में सपा के प्रत्याशी शंकर लाल महतो के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और उनके समर्थन में जनता से वोट मांगा. इसी के साथ वह कांग्रेस पर लगातार हमलावर दिखे. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस को चालू पार्टी तक कह दिया और कांग्रेस को वोट न देने की अपील की. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत घुमाया है और इस बार वह पहले से भी ज्यादा विधानसभा सीटें मध्य प्रदेश में जीतेंगे और कांग्रेस उनके चक्कर काटेगी.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: ‘PDA बनेगा I.N.D.I.A. की ताकत…दिल्ली से BJP को हटाएगा’, मध्य प्रदेश में अखिलेश का बड़ा दावा

सपा के बिना मध्य प्रदेश में नहीं बन सकती कांग्रेस की सरकार

अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए खुला चैलेंज दिया और कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बिना सरकार बनाकर दिखाए. तो वहीं मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा में सपा के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्बोधित करने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे और यहां भी उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि ऐसा भी समय रहा जब समाजवादी पार्टी के 8-8 विधायक यहां से जीते हैं. कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता न खोला हो. इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं.

देश को जरूरत है नई विचारधारा की

अखिलेश ने जनता को सम्बोधित करते हुए जहां एक और अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील की, तो वहीं भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है कभी बीजेपी कभी कांग्रेस, कभी कांग्रेस, कभी बीजेपी. इसी के साथ जनता से कहा कि मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं जिन-जिन प्रदेशों में किसानों, गरीबों, पिछड़े, दलित और आदिवासियों की ताकत एक हो गई वहां भारतीय जनता पार्टी का और कांग्रेस का सफाया हो गया. इसी के साथ उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश को नई विचारधारा की जरूरत है, नए दल की जरूरत है, नए गठबंधन की जरूरत है और हमें उम्मीद है कि हमारी जनता का पीडीए का गठबंधन बनेगा और एनडीए भी हारेगा और कांग्रेस भी हारेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read