एंजेलो मैथ्यूज और मनिंदर सिंह (सोर्स- सोशल मीडिया)
World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार बांग्लादेश-श्रीलंका मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था. श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी के दौरान एंजेलो मैथ्यूज को शाकिब अल हसन की अपील के बाद टाइम आउट दे दिया गया. मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद से बवाल उठ गया है. आईसीसी के नियम को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है.
वर्ल्ड कप में टाइम आउट पर बवाल
आईसीसी के इस नियम का प्रयोग पहली बार सोमवार को किया गया. श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान 25वें ओवर में बल्लेबाजी करने एंजेलो मैथ्यूज आए लेकिन उनका हेलमेट सही नहीं था, जिसके बाद वो हेलमेट मंगवाए लेकिन तब तक बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी. हालांकि, अंपायर ने शाकिब से दो बार पूछा, उसके बाद शाकिब के अपील पर मैथ्यूज को आउट करार दे दिया. एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
अंपायर के फैसले ने नाखुश श्रीलंका
अंपायर के इस फैसले से न सिर्फ मैथ्यूज बल्कि, पूरी श्रीलंकाई टीम नाखुश दिखी. मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने अपने फैसले को लेकर सबूत भी पेश किया, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है कि पांच सेकंड के चलते अंपायर से गलती हुई है. एंजेलो मैथ्यूज को आउट दिए जाने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने शाकिब अल हसन की आलोचना की. अब सवाल ये उठता है कि अगर अंपायर से गलती हुई है तो क्या आईसीसी अंपायर के खिलाफ कार्रवाई करेगी? भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने इस मामले पर अपनी बात कही है.
Proof! From the time catch was taken and the time helmet strap coming off pic.twitter.com/2I5ebIqkGZ
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 6, 2023
टाइम आउट पर मनिंदर सिंह की राय
एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए मनिंदर सिंह ने कहा कि, आईसीसी का ये नियम बेकार है. अगर ऐसा नियम है भी तो एक बदलाव करना चाहिए और अंतिम फैसला अंपायर के पास होना चाहिए. उनका कहना था कि नियम अगर है तो उसमें अंपायर की भूमिका ज्यादा होनी चाहिए, ताकि वो चीजों को देख सकें कि तय समय में बल्लेबाज खेलने के लिए नहीं उतरा को ऐसा क्यों हुआ?
क्या अंपायर के खिलाफ होगी कार्रवाई
एंजेलो मैथ्यूज के सबूत पेश करने और आईसीसी के अंपायर पर कार्रवाई करने को लेकर मनिंदर सिंह ने कहा कि आईसीसी ऐसा कभी नहीं कर सकता है. आईसीसी अपने अंपायर को डिफेंड करने की कोशिश करेगा और उसमें वह सफल भी होगा. मनिंदर सिंह ने कहा कि अंपायर कभी भी अपने अंपायर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें- BAN vs SL: हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका, बांग्लादेश ने 3 विकेट से दी शिकस्त, असलंका का शतक नहीं आया काम
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.