सांकेतिक फोटो
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. नामांकन दाखिल करने के बाद आज (9 नवंबर) नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है. नामांकन वापस कराने वालों की बड़ी संख्या देखी जा रही है. दूसरी तरफ इस बार के चुनाव में डॉक्टर-इंजीनियर से लेकर 9 फेल तक ताल ठोक रहे हैं. चुनाव लड़ने वालों में 21 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 9वीं पास हैं. इसके अलावा कई वर्तमान विधायक भी इसमें शामिल हैं.
चुनाव आयोग को उम्मीदवारों की तरफ से दिए गए हलफनामे के आधार पर दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में 70 प्रत्याशी एमए पास हैं. 106 उम्मीदवार ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर चुके हैं. 46 उम्मीदवार 10वीं पास, 45 प्रत्याशी 12वीं पास, 11 प्रत्याशियों ने बीएड, एमएड और बीपीएड की पढ़ाई की है.
9वीं और 8वीं पास मैदान में
इन सब के अलावा तीन प्रत्याशी ऐसे भी हैं इस चुनाव में जो 9वीं, आठ प्रत्याशी 8वीं और एक उम्मीदवार 6वीं पास है. इसके साथ ही 7 ऐसे कैंडिडेट हैं जिन्होंने आईटीआई, पॉलीटेक्निक और होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा होल्डर हैं.
चार्टर्ड अकाउंटेंट भी आजमा रहे किस्मत
जोधपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अतुल पंसारी और नीमकाथाना सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेश मोदी चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. वहीं जयपुर की हवा महल सीट से बीजेपी के टिकट पर बाल मुकुंद्राचार्य चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने आरआर तिवारी को टिकट दिया है. ये दोनों प्रत्याशी स्नातक हैं. इसके अलावा बीजेपी ने एडवोकेट रहे चंद्रमोहन बटवाड़ा को भी टिकट दे रखा है.
यह भी पढ़ें- Supreme Court: सांसद और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामलों को लेकर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, दिए ये निर्देश
चुनावी मैदान में डॉक्टर उम्मीदवार
नागौर सीट से डॉ. ज्योति मिर्धा, सवाई माधोपुर से चुनाव मैदान में किरोड़ीलाल मीणा, धौलपुर से डॉक्टर शिवचरण कुशवाह, डीग विधानसभा सीट से डॉ. शैलेश सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और बहरोड़ से डॉ. जसवंत यादव. इन सब के साथ ही बस्सी सीट से पूर्व IPS और IAS भी आमने-सामने हैं. कुछ सीटों पर एमबीए, एमकॉम की डिग्री वाले भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें कुछ मौजूदा और पूर्व विधायकों का नाम भी शामिल है. बता दें कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. एक ही चरण में इन सीटों पर वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को मतों की गणना कराई जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.