Bharat Express

गोरखपुर में सड़क किनारे खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Gorakhpur: गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर काफी जोरदार थी, जिसमें 6 बस यात्रियों की मौत हो गई.

गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया. सड़क पर किनारे खड़ी बस में एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें कुछ लोगों की जहां मौत हो गई है, वहीं काफी संख्या में लोग घायल भी हो गए हैं. गोरखपुर-कुशीनगर हाइवे पर जगदीशपुर के पास कल बृहस्पतिवार देर रात लगभग 11 बजे सड़क हादसा हो गया.

जोरदार थी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर काफी जोरदार थी, जिससे 6 बस यात्रियों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में करीब 26 यात्रियों के घायल होने की भी सूचना है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, बस पंचर होने के कारण सड़क के किनार खड़ी थी. गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के मल्लपुर के पास बस का पहिया पंचर हो गया था. ऐसे में बस को सड़क के किनारे खड़ी करने के बाद चालक और कंडक्टर ने यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों पर भिजवाने के लिए दूसरी बस मंगवाया था.

कुछ सवारियां बस में तो कुछ नीचे

ऐसे में गोरखपुर से एक खाली बस के पहुंचने पर पंचर बस की सवारियां उसमें बैठ रही थीं. कुछ यात्री जहां बस में बैठ गए थे, वहीं कुछ अपनी बारी की प्रतीक्षा में दोनों बसों के बीच में ही खड़े थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें 6 की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रुप से घायल यात्रियों में से तीन की अस्पताल में मौत हो गई. वहीं कई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में सड़क किनारे खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 6 की मौत दो दर्जन से ज्यादा घायल

हादसे में इन लोगों की मौत

इस भयानक हादसे में 6 में से मृतकों के नाम नीतीश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह निवासी मदरहा, हिमांशुयादव (24) पुत्र बनारसी यादव, निवासी मिश्रीपट्टी पडरौना, कुशीनगर, हाटा कोतवाली, कुशीनगर, सुरेश चौहान (35) पुत्र जवाहिर चौहान, निवासी रूदौलिया, थाना तुर्कपट्टी, कुशीनगर और शैलेष पटेल है. इसके अलावा कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read