Bharat Express

Virendra Sehwag ICC Hall of Fame: आईसीसी ने वीरेंद्र सहवाग को दिया बड़ा सम्मान, खास क्लब में शामिल हुए वीरू

Virender Sehwag: आईसीसी ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को बड़ा सम्मान दिया है. सहवाग को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है.

Virender Sehwag

वीरेंद्र सहवाग (सोर्स- सोशल मीडिया)

9 भारतीय खिलाडियों हो चुके हैं शामिल

वीरेंद्र सहवाग के अलावा आईसीसी ने इसमें दो और दिग्गज को शामिल किया है. डायना एडुल्जी और श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर अरविंद डिसिल्वा को भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. वहीं सहवाग और डायना एडुल्जी से पहले सात भारतीय खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारतीय खिलाडियों की सूची में पहला नाम बिशन सिंह बेदी है. उन्हें और सुनील गावस्कर को साल 2009 में शामिल किया गया था.

वीरू ने दी अपना प्रतिक्रिया

आईसीसी के हॉल ऑफ फोन में शामिल होने पर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि वो जूरी और आईसीसी को वो इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. बता दें कि टीम इंडिया के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8586 रन बनाए थे, जिनमें 23 शतक शामिल है.

ये भी पढ़ें- World Cup में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद घर लौटते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भूचाल, गेंदबाज कोच ने दिया इस्तीफा

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read