मोर्ने मोर्कल (सोर्स-X)
Pakistan Cricket Team In World Cup 2023: भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं. अब सेमीफाइनल के लिए जंग शुरू होगी. इस बार वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत बेहद खराब रही. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाक टीम को वर्ल्ड कप में खेले गए 9 मुकाबलों में से 5 में हार मिली. वहीं चार मैच में जीत मिली. वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम अपने घर लौट गई है. घर पहुंचते ही पाकिस्तान टीम में बड़ा भूचाल आ गया. टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से रिजाइन दे दिया है.
मोर्ने मोर्कल का इस्तीफा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान पहुंचते ही गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. मोर्कल इसी साल जून में गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. मोर्ने मोर्कल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 6 महीने का करार किया था. मोर्कल की कोचिंग में पाक टीम इस साल जून में श्रीलंका का दौरान किया था. जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का समाप्त हो गया है. अब पाकिस्तान अपने अगले सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. 14 दिसंबर से इस दौरे की शुरुआत होगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह जल्द ही टीम के नए गेंदबाजी कोच के नाम का ऐलान करेगा.
Morne Morkel resigns as Pakistan bowling coach
Details here ⤵️ https://t.co/El3BgWVbjh
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 13, 2023
वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन
वर्ल्ड कप का सफर समाप्त होने के बाद पाकिस्तान की टीम रविवार को अपने मुल्क के लिए रवाना हो गई. कुछ खिलाड़ी सुबह निकले. वहीं कुछ खिलाड़ी रात में रवाना हुए. सभी खिलाड़ी पहले यूएई होते हुए अपने घर गए.वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली फिलहाल भारत में ही रहेंगे. हसन अली का भारत में ससुराल है. वो अपने ससुराल वालों से मिलने के लिए अभी यहीं रहेंगे. हसन अली 22 नवंबर को पाकिस्तान के लिए निकलेंगे. बता दें कि बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से पहले काफी मजबूत लग रही थी. शुरुआती के दो मैच में जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान को भारत के हाथों करारी हार मिली. जिसके बाद उसे लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आखिरी मैच में भी पाकिस्तान को करारी हार मिली.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: बाउंड्री काउंट या सुपर ओवर.. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में मैच टाई हुआ तो क्या होगा?