Bharat Express

Ind Vs NZ Semi Final: मुंबई स्टेडियम पर आतंकी हमले की धमकी, आज खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच

Ind Vs NZ Semi Final: क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच

भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच

Ind Vs NZ Semi Final: क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल का पहला मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. बुधवार यानी 15 नवंबर को होने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच मैच के दौरान आतंकी हमला किए जाने की धमकी ने मुंबई पुलिस को हैरान कर दिया है. पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद सुरक्षा को चाक-चौबंद कर दिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई है. ये धमकी एक अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी है. जिसके बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है.

मुंबई पुलिस को मैसेज भेजकर दी गई धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमें वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल मैच के दौरान कुछ बड़ा करने की बात कही गई है. इस पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया गया है. जिसमें एक फोटो भी शेयर की गई है. फोटो में हैंड ग्रेनेड और गोलियां दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही मैच के दौरान आग लगाने की भी बात कही गई है.

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: CM भूपेश बघेल पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा, बोले- महादेव के नाम पर घोटाला किया, अब महादेव उन्हें नहीं छोड़ेंगे

स्टेडियम के आस-पास बढ़ाई गई सुरक्षा

धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने स्टेडियम समेत आस-पास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी है. चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है.

मैच के दौरान नापाक घटना को अंजाम देने की मिली धमकी

धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कहा कि ” “एक अज्ञात व्यक्ति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश पोस्ट किया कि आज वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड के दौरान एक नापाक घटना को अंजाम दिया जाएगा. स्टेडियम के आसपास के इलाके और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. शख्स ने अपने पोस्ट पर मुंबई पुलिस को टैग किया था और एक फोटो में बंदूक, हथगोले और गोलियां दिखाई थीं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read