पैतृक गांव में MS Dhoni
MS Dhoni Native Village: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारत को साल 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों फैमिली के साथ इंजॉय करने में व्यस्त हैं. कभी छात्रों के बीच जाकर वो करियर के लिए गाइडेंस देते नजर आते हैं, तो कभी अपने ही घर का रास्ता पूछते नजर आते हैं. अब उनको लेकर खबरें है कि वे करीब 20 साल के बाद अपने पैतृक गांव गए हैं. यहां धोनी ने अपने गांव के बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. खास बात यह है कि वो अपनी पत्नी साक्षी रावत धोनी के साथ पहुंचे थे. उनके इस दौरे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी करीब 20 साल बाद बुधवार को अपने पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्नी साक्षी के साथ मंदिरों में ईष्ट देवताओं की पूजा-अर्चना की और वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत की प्रार्थना की. धोनी ने यहां बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, साथ ही बच्चों को क्रिकेट के अहम टिप्स भी दिए. धोनी को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों की खुशी का तो कोई ठिकाना ही नहीं रहा.
यह भी पढ़ें-SA vs AUS World Cup 2nd Semifinal : कंगारू टीम ने तोड़ी साउथ अफ्रीका की कमर, 150 रन के भीतर गिरे 6 विकेट
युवाओं को सिखाया हेलीकॉप्टर शॉट
धोनी का सबसे पॉपुलर शॉट हेलीकॉप्टर शॉट रहा है. ऐसे में यहां पर मौजूद युवा क्रिकेटर्स और बच्चों ने उनसे हेलीकॉप्टर शॉट्स के टिप्स भी लिए. धोनी ने यहां बच्चों को विकेट कीपिंग के गुर भी सिखाए. ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने उनसे क्रिकेट एकेडमी खोलने जैसे प्रस्ताव रखे. हालांकि धोनी ने भी उन्हें हर संभव प्रयास करने की बात कही है.
My man is something else 😍❤ pic.twitter.com/ppJdNoHPHw
— Ragaa (@Ragaa_07) November 16, 2023
गांव में ढाई घंटे का बिताया वक्त
बता दें कि इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो ग्रामीण लोगों के साथ बैठे दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक धोनी गांव में करीब ढाई घंटे तक रुके और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं भी जानी. अपने हीरो को देख ग्रामीण लोगों का जोश भी हाई हो गया.
-भारत एक्सप्रेस