विराट कोहली (सोर्स-सोशल मीडिया)
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच के दौरान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली को ड्रिंक्स पिलाया. यह घटना भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान 30वें ओवर में हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोहली ने विल यंग से ड्रिंक्स मांगा
भारतीय पारी के दौरान 30वें ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान किंग कोहली न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पास पहुंचे और विल यंग से पानी की बोतल मांगने लगे. कीवी खिलाड़ी ने तुरंत कोहली को पानी का बोतल दिया. इसके बाद कोहली ने पानी पीकर वापस बोतल यंग को दिया और फिर वहां से निकल गए. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स के बीच आपस में अच्छे संबंध हैं. विराट कोहली और केन विलियमसन अच्छे दोस्त हैं. वहीं कई प्लेयर्स ऐसे हैं जो आईपीएल में टीम के साथी हैं.
Virat Kohli thought New Zealand ka drinks hey acha hi hoga 😂😂#ViratKohli #KingKohli #INDvsNZ pic.twitter.com/rD0IHWMcx6
— Sann (@san_x_m) November 16, 2023
भारत ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे खेले गए मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रन पर ऑल आउट हो गई. कीवी टीम को 70 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनी ली.
ये भी पढ़ें- Narendra Modi Stadium में वर्ल्ड कप फाइनल की तैयारी शुरू, मैच से पहले होगा एयर शो
किंग कोहली ने जड़ा 50वां शतक
सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली और सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में कोहली के नाम तीन शतक दर्ज हो गया है. कोहली ने जिस समय सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ा, उस वक्त सचिन खुद मैच देखने के लिए स्टैंड्स में बैठे थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.