Bharat Express

World Cup Final से पहले PM मोदी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, बोले- आप अच्छा खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें

World Cup Final मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप अच्छा खेल खेलें और खेल भावना को बरकरार रखें.

PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स-X)

World cup 2023 Final: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबले गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. फाइनल मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को अपनी शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 140 करोड़ भारतीय टीम इंडिया की जय जय कार कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘टीम इंडिया को शुभकामनाएं, 140 करोड़ भारतीय आपकी जय-जयकार कर रहे हैं. आप अच्छा खेलें और खेल भावना को बनाए रखें.’

फाइनल मुकाबला देखने आएंगे पीएम मोदी

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे. उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस के भी शामिल होने की संभावना है. वहीं आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा करीब 100 से ज्यादा वीआईपी अतिथि भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच देखने के लिए आएंगे.

इस मैदान पर तीन बार टकरा चुके हैं दोनों टीमें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में तीन मुकाबले हुए हैं. जिसमें एक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. जबकि, दो मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. सबसे पहले साल 1984 के अक्टूबर में दोनों टीमें अहमदाबाद में आमने-सामने हुई थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. उसके दो साल बाद 1986 में फिर से दोनों टीमें यहां पर टकराई. उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 52 रनों से मात देकर हार का बदला लिया था. तीसरी बार दोनों टीमें इस मैदान पर साल 2111 में टकराई थी. जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS WC Final: रोहित शर्मा के कोच ने वर्ल्ड कप फाइनल पर की बड़ी भविष्यवाणी, विराट कोहली की तारीफ में कही ये बात

वर्ल्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है. लीग मुकाबले में भारत से सभी नौ मैचों में जीत दर्ज की. उसके बाद सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम को 70 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनेगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read