Bharat Express

Bigg Boss16: क्या पिता बनने वाले हैं वरुण धवन? भाई जान ने दिया ये हिंट

bigg boss

अपनी पत्नी के साथ वरुण (बाएं) और सलमान खान (दाएं)

Bigg Boss 16: बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे हाल ही में माता-पिता बने हैं, जिनमें आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, बिपासा बसु-करण सिंह ग्रोवर का नाम शामिल हैं. ऐसे में लगता है कि एक और स्टार किड का जन्म बहुत ही जल्द होने वाला है  वो कोई और नहीं बल्कि वरुण धवन  का बेबी हैं.

जल्द एक्टर वरुण धवन बनने वाले हैं पापा

दरअसल बिग बॉस 16 में वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के लिए नजर आए. इस दौरान  ये बड़ा खुलासा हुआ. दरअसल सलमान खान ने हंसी मजाक में फैंस को इस तरफ का इशारा दिया है कि आने वाले कुछ दिनों या महीनों में वरुण धवन भी जल्द ही पापा बनने वाले हैं.

वीकेंड के वार यानी कि शनिवार में बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने आए थे. ऐसे में वरुण धवन और कृति सेनन ने सलमान खान के साथ ढेर सारी मस्ती की और कई सारे गेम्स खेले. ऐसे में जब वरुण बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो सलमान खान ने उन्हें एक सॉफ्ट टॉय पकड़ा दिया इसके बाद वरुण धवन ने इस टाइगर को हाथ में लेते हुए कहा कि ‘भाई मैं इसका क्या करूंगा’

वरुण को एक टाइगर सॉफ्ट टॉय मिला जब सलमान, ‘भेड़िया’ फिल्म के अभिनेताओं के साथ एक गेम खेल रहे थे जिसमें उन्हें उनके छूए गए प्रॉप के आधार पर गाने की पहचान करनी थी. सलमान ने वरुण को मुलायम खिलौना दिया और कहा, ये आपके बच्चे के लिए है. वरुण ने तुरंत जवाब दिया, “बच्चा हुआ नहीं है अभी” सलमान ने फिर कहा, “ये आया है तो बच्चा भी आ ही जाएगा”.

ये सुनकर वरुण धवन शर्म से लाल हो जाते हैं. सलमान खान की वरुण धवन से की गई इस तरह की बातों से फैंस को लग रहा है कि एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं.

वरुण ने 2021 में एक अंतरंग समारोह में अपने बचपन की ‘प्यारी’ नताशा दलाल से शादी की. फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ‘भेड़िया’ के बाद वरुण जाह्नवी कपूर के साथ बवाल में नजर आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read