बीजेपी-कांग्रेस
Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का मतदान 25 नवंबर को हो चुका है. ऐसे में अब सभी की नजरें 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर है. जिसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के सबसे बड़े फलोदी सट्टा बाजार पर भी लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. इसकी सबड़े बड़ी वजह ये रही है कि फलोदी सट्टा बाजार का आंकलन हमेशा से सटीक रहा है. इससे पहले गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल चुनाव के दौरान भी यहां के आंकलन सही साबित हुए हैं. हालांकि अब ये बाजार बंद होने जा रहा है. जिसका खुलासा वहां के सटोरियों ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है.
10 साल में बंद हो जाएगा बाजार
सटोरियों ने दिए गए इंटरव्यू में कहा कि ये बाजार अगले 10 सालों में पूरी तरह से बंद हो जाएगा. सट्टा बाजार से अब कोई भी युवा नहीं जुड़ रहा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का हिस्सा भी इस बाजार में नहीं है. उन्हें सिर्फ दलाली मिलती है. बकौल सटोरिए “यहां बाहर का बाजार है, यहां के रोम-रोमम में सट्टा है. शेयर बाजार में भी पहले वहां फलोदी दलाल होते थे, लेकिन अब ह बंद होने जा रहा है. हम चाहते हैं कि अब यहां से IAS-IPS निकले.”
बीजेपी को मिलेगा पूर्ण बहुमत
सट्टा बाजार के अनुसार, बीजेपी को 120 से 125 सीटें और कांग्रेस को 65 से 70 सीटें मिलने की उम्मीद है. फिलहाल बीजेपी का भाव 20 पैसा और कांग्रेस का भाव 4-5 रुपये चल रहा है. बता दें कि जिस पार्टी की जीत होने की संभावना ज्यादा होती है, उसपर कम भाव होता है, वहीं हारने वाली पार्टी पर ज्यादा भाव होता है. एक सटोरिए का ये भी दावा है कि इस बार किसी की भी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं आएगी. चर्चाएं इस बात की भी चल रही हैं कि अगर बीजेपी वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाती है तो वे अशोक गहलोत के साथ मिलकर राजस्थान में सरकार बना सकती हैं, लेकिन ये संभावनाएं उतनी मजबूत नहीं हैं.
इन दिग्गजों की होगी जीत
फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों की भविष्यवाणी सिर्फ सरकार बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका दावा राज्य की कई वीआईपी सीटों को लेकर भी है. सट्टा बाजार में जो रुझान चल रहे हैं, उसके मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सचिन पायलट, BJP सांसद राजवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, सतीश पूनिया की सीटों पर रूझान इनके पक्ष में है.
-भारत एक्सप्रेस