Bharat Express

Assembly Election Result 2023: क्या मध्य प्रदेश-राजस्थान में बसपा बनेगी किंगमेकर? लोकसभा चुनाव के लिए मायावती को मिल सकती है संजीवनी

एग्जिट पोल में लड़ाई दिलचस्प नजर आ रही है. लड़ाई कांटे की होती है तो बसपा जैसे छोटे दल भी यहां किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं.

Mayawati

बसपा प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

Assembly Election Result 2023: रविवार यानी 3 दिसंबर को देश के चार राज्यों के (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) के परिणाम सामने आने वाले हैं. इस दौरान शुरुआती रुझान में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे चल रही है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इन पांच राज्यों के आने वाले नतीजे ही निर्णायक भूमिका निभाएंगे. दो राज्यों पर लोगों की नजर सबसे ज्यादा है और वो हैं मध्यप्रदेश और राजस्थान.

मध्य प्रदेश में पहले से ही भाजपा सत्ता में है तो वहीं राजस्थान में पहले से कांग्रेस काबिज है. हालांकि एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प नजर आ रही है. माना जा रहा है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई कांटे की होती है तो बसपा जैसे छोटे दल भी यहां किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. इसी के साथ ही इन विधानसभा चुनावों को आने वाले लोकसभा चुनाव में मायावती के संजीवनी के रूप में माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Election Results: नतीजों से पहले शुरु हुआ पूजा-पाठ का दौर, जयपुर में दीया कुमारी ने मंदिर में तो जबलपुर में प्रह्लाद सिंह पटेल ने घर में की पूजा

बता दें कि मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों की राजनीति में प्रभाव रखने वाली गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) के साथ गठबंधन किया है. यहां पर हुए विधानसभा चुनाव में बसपा ने 183 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं गोंगपा 45 से अधिक सीटों पर जोर-शोर से उतरी थी. एग्जिट पोल में भी बसपा-जीजीपी गठबंधन का प्रभाव दिखाई दे रहा है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गठबंधन को छह फीसदी वोट शेयर के साथ शून्य से दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तो इसी के साथ राजनीति जानकार मानते हैं कि, ये चुनावी नतीजे ही छोटे दलों का भविष्य लोकसभा के लिए तय करेंगे. वहीं मायावती के लिए ये चुनाव संजीवनी साबित हो सकता है.

हालांकि मायावती आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. वह लगातार यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रही हैं तो दूसरी ओर पार्टी दागी नेताओं को भी बाहर करने का काम कर रही है. शनिवार को ही विधान सभा चुनाव के नतीजे आने से पहले बसपा ने अनुशासनहीनता और विपक्षी गतिविधियों में शामिल होने की विभिन्न रिपोर्टों की जांच के बाद सुमरत सिंह जहाजी को निष्कासित कर दिया है जो कि राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read