Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है. कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. विधानसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर 3 दिसंबर की रात 9 बजे तक साफ हुई. राजस्थान की 199 सीटों में से 115 सीटें भाजपा ने जीतीं. कांग्रेस की सीटें 69 ही रह गईं. वहीं, 15 सीटें अन्य उम्मीदवारों ने जीतीं. इन 15 अन्य उम्मीदवारों में से 8 निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वहीं बसपा ने भी दो सीटों पर जीत हासिल की है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 115 सीटें हासिल कर सत्ता में अपनी जगह बनाई है. वहीं राजस्थान की कुछ सीटों पर जंग अपनों के ही खिलाफ थी. कहीं रिश्तेदार तो कहीं पर परिवार के लोग ही मैदान में आमने सामने थे. नतीजों के बाद आइए एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि अपनों की जंग में जीत का सेहरा किसके सर बंधा.
खेतड़ी में चाचा भतीजी
राजस्थान की खेतड़ी विधानसभा सीट पर जंग अपनों के ही बीच थी. इसमें यहां पर मुकाबला चाचा-भतीजी के बीच थी. जिसमें चाचा भतीजी पर भारी पड़े और उन्होंने जीत हासिल की. खेतड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के धर्मपाल गुर्जर के सामने तीजी मनीषा गुर्जर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं थीं. हालांकि इस सीट पर निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के मनोज घुमरिया थे. जिन्हें 9,114 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा.
नागौर में अपनों के बीच कड़ी टक्कर
राजस्थान की नागौर सीट पर बीजेपी ने पूर्व लोकसभा सांसद ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा था. दूसरी तरफ कांग्रेस के टिकट पर हरेंद्र मिर्धा चुनाव लड़ रहे थें. ज्योति मिर्धा, हरेंद्र मिर्धा की रिश्ते में भतीजी लगती हैं. कांटे की टक्कर में हरेंद्र मिर्धा रिश्ते की जीत हुई.
दांतारामगढ़ में पति पत्नि के बीच थी जंग
राजस्थान की एक सीट ऐसी भी थी जहां पति-पत्नि ही आमने सामने थे. राज्य की दांतारामगढ़ सीट पर जननायक जनता पार्टी की रीता सिंह चौधरी निवर्तमान कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह के खिलाफ मैदान में थीं. लेकिन यहां के मुकाबले में वीरेंद्र सिंह की जीत हासिल हुई. रीता सिंह चौधरी इस मुकाबले में चौथे स्थान पर रहीं.
धौलपुर से जीजा साली आमने सामने
राजस्थान के धौलपुर में तो जीजा साली ही आमने सामने थी. कांग्रेस उम्मीदवार शोभा रानी कुशवाह इस सीट से अपने जीजा शिवचरण सिंह कुशवाह के खिलाफ मैदान में थीं. शिवचरण सिंह कुशवाह बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव लरड़ रहे थे. बता दें कि सा ल 2018 के विधानसभा चुनाव में शोभा रानी ने यहां से जीत हासिल की थी. उस समय भी मैदान में उनके जीजा थे. वहीं इस बार बसपा के रितेश शर्मा उनके मुख्य प्रतिद्वन्दी थे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.